Saturday, Mar 25, 2023
-->
haj quota increased in delhi, air fare should be affordable: kaushar jahan

दिल्ली में बढ़े हज का कोटा, किफायती हो हवाई जहाज का किराया: कौशरजहां

  • Updated on 3/16/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में हज जाने वालों को इस बार एसी टेंट, एसी बसों से आवजााही का मौका मिल सकता है। इतना ही नहीं हवाई जहाज से आवाजाही के टिकटों के दामों को कम करने के लिए भी हज कमेटी प्रयासरत है। 
   यह दावा करते हुए दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौशर जहां ने औपचारिक बातचीत में कहा कि अभी हमने कार्यभार संभाला है। कई समस्याएं हैं, कुछ पता हैं कुछ पता लगा रहे हैं और सभी का हल करेंगे। 
बता दें कि 20 मार्च को हज जाने वालों के फार्म भरने की आखिरी तारीख है और उसके ड्रा होगा। 
    ड्रा के बाद दिल्ली व दिल्ली के बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए हज कमेटी टेंट, बसों का प्रबंध करेगी। उन्होने कहा कि हमनें इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रयास कर रहे हैं कि इस बार गर्मी को देखते हुए एसी टेंट व 
     एसी बसें उपलब्ध करवाई जाएं। इसके लिए बजट का प्रबंध करेंगे। उन्होने सभी सदस्यों से सहयोग मिलने का दावा करते हुए कहा कि दिल्ली की सीटें भी 1800 से दो हजार करवाने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि 21 मई को पहली उड़ान हज के लिए जाएगी और सामान्य दिनेां के मुकाबले सउदी के लिए दोगुने किराए होने पर उन्होने कहा कि हम किराए को कम करवाने का भी प्रयास करेंगे। इसके लिए केंद्र सरकार से बातचीत कर  रहे हैं। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.