Saturday, Sep 30, 2023
-->

भारत-अमेरिका के बीच हुआ करार, रक्षा संबंधों में आएगी प्रगाढ़ता

  • Updated on 8/30/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। भारत और अमेरिका ने द्विपक्षीय सामरिक संबंधों को बढ़ावा देते हुए एक विशद साजोसामान आदान प्रदान करार पर हस्ताक्षर किये हैं जिससे दोनों देशों की सेनाएं एक दूसरे की सुविधाओं एवं ठिकानों का उपकरणों की मरम्मत एवं आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए उपयोग कर सकेंगे। इससे उनके संयुक्त अभियानों की दक्षता में इजाफा होगा।

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर एवं अमेरिकी रक्षा सचिव एश्टन कार्टर ने ‘साजोसामान आदान प्रदान सहमति करार एलईएमओए’ पर हस्ताक्षर किये। उन्होंने कहा कि इससे व्यावहारिक संबंध एवं आदान प्रदान के लिए अवसर का सृजन होगा।

कश्मीर नीति पर अमेरिका ने बढ़ाई भारत की परेशानी, CPEC के समर्थन में US

एलईएमओए से भारत एवं अमेरिका के बीच साजोसामान सहयोग, आपूर्ति एवं सेवाओं का उसकी पुन:पूर्ति के आधार पर प्रावधान होगा तथा उन्हें संचालित करने के लिए एक प्रारूप भी मुहैया कराया जाएगा। इसमें खाना, पानी, वस्त्र, परिवहन, पेट्रोलियम, तेल, लुब्रिकेंट, परिधान, चिकित्सा सेवाएं, कलपुर्जे एवं उकरण, मरम्मत एवं देखभाल सेवाएं, प्रशिक्षण सेवाएं तथा अन्य साजोसामान की वस्तुएं एवं सेवाएं शामिल हैं।

IS की बर्बरता का नमूना, 72 कब्रों में दफना दिए हजारों शव

करार पर हस्ताक्षर होने के बाद एक संयुक्त बयान में कहा गया, ‘वे इस तंत्र पर सहमत हुए कि इस प्रारूप से रक्षा प्रौद्योगिकी एवं व्यापार सहयोग में अभिनव एवं आधुनिक अवसरों के अवसर मिलने में सुविधा होगी। अमेरिका अपने स्तर पर भारत के साथ रक्षा व्यापार एवं प्रौद्योकिगी को बढाने पर सहमत हुआ है तथा यह भारत को उस स्तर के बराबर ले जाएगा जो उसके नजदीकी सहयोगी एवं भागीदारों को प्राप्त है।’

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…

comments

.
.
.
.
.