Thursday, Mar 23, 2023
-->
india-china-clash-lac-press-confrencetibet-sobhnt

लद्दाख में मिली हार के बाद खिसिआया चीन, बोला- अमेरिका के झांसे में आ रहा है भारत

  • Updated on 9/2/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल।  लद्दाख में चीन-भारत (India- China Clash) के बीच जारी सीमा तनाव के बीच एक बार फिर चीन की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस (Press Confrence) की गई है। इस प्रेंस कांफ्रेंस में चीन विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि 29-30 अगस्त की रात को भारत ने LAC को पार किया है और समझौते को तोड़ा है। जिसका भारत पहले ही खण्डन कर चुका है। इसके अलावा चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से दावा किया गया कि ऐसा करने के पीछे अमेरिका का हाथ है।  

उमर अब्दुल्ला बोले- PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर में जो किया है, उसे कभी भी वापस लेने को नहीं कहूंगा

चीन ने दिखाई बौखलाहट
वहीं शनिवार की भिड़ंत को  लेकर चीन ने दावा किया कि उसमें किसी भारतीय सैनिक की मौत नहीं हुई है। जबकि अमेरिकी न्यूज चैनल एक सैनिक के मारे जाने का दावा कर रहे थे। वह इसके अलावा तिब्बतियों (Tibet) के भारतीय सेना के साथ देने वाले सवाल पर भड़कते हुए कहा कि यह आप भारत से ही पूछिएगा। 

MP: शिवसेना इकाई के पूर्व प्रमुख की इंदौर में गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

अमेरिका पर लगाए आरोप
चीन कहता है कि यह सब भारत अमेरिका के कहने पर कर रहा है हम जानते हैं कि तिब्बत में सीआईए (CIA) किस तरह से आम लोगों के साथ काम करती है। इस पूरे कबायद में अमेरिका का बड़ा रोल है। इसके अलावा चीन कहता है कि जो कोई भी देश तिब्बतियों को शरण देगा हम उस देश का विरोध करेंगे। 

भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार बोले- अर्थव्यवस्था का बुरा वक्त खत्म, जल्द होगीं चीजें पटरी पर

29-30 अगस्त को फिर हुआ तनाव
गौरतलब है कि 29-30 अगस्त की रात को भारत ने LAC पार आगे बढ़कर एक चीनी पोस्ट पर अपना कब्जा कर लिया है। जिसके बाद चीन बौखलाया हुआ है। चीन ने उसके बाद दो बार स्थिति पर काबू पाने की कोशिश की जिसमें उस सफलता नहीं मिली।    

 

यहां पढ़े अन्य महत्वपूर्ण खबरों...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.