Saturday, Sep 30, 2023
-->
indian-student-filed-a-case-against-oxford-university-case

भारतीय छात्र ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय पर किया केस, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

  • Updated on 12/5/2016

नई दिल्ली (टीम डिजिटल) : भारतीय मूल के एक छात्र ने ‘उबाउ’ पढ़ाई के लिए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के खिलाफ मुकदमा किया है क्योंकि उसका कहना है कि इसके कारण उसे द्वितीय श्रेणी की डिग्री मिली और इस वजह से वकील के तौर पर अपने करियर में उसकी आय प्रभावित हुई।

पाकिस्तानी जेल से बेटे को छुड़ाने की माता-पिता की कोशिश विफल 

फैज सिद्दीकी ने विश्वविद्यालय के ब्रासनोस कॉलेज में आधुनिक इतिहास की पढ़ाई की थी। उसने कॉलेज के कर्मचारियों पर भारतीय साम्राज्य संबधी इतिहास से संबंधित अपने विशेष विषय पाठ्यक्रम के ‘‘लापरवाह’’ शिक्षण का आरोप लगाया और कहा कि इसके कारण वर्ष 2000 में उसे कम अंक मिले । लंदन के हाई कोर्ट ने इस हफ्ते मामले में सुनवाई की।  इस महीने के आखिर में अदालत फैसला सुना सकती है।

एक अखबार की खबर के अनुसार सिद्दीकी के वकील रोजर मलालियू ने न्यायाधीश से कहा कि समस्या तब आयी जब एशियाई इतिहास पढ़ाने वाले सात शिक्षण कर्मचारियों में से चार शैक्षणिक वर्ष 1999-2000 के दौरान अध्ययन अवकाश पर चले गए। सिद्दीकी का मानना है कि अगर उसे निचले ग्रेड नहीं मिले होते तो अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक वकील के तौर पर उसका करियर और बेहतर होता।

विदेश में नौकरियां आउटसोर्स करने पर लगेगा 35 फीसदी टैक्स, ट्रंप ने दी चेतावनी 

उसने कहा कि इस दौरान हुई पढ़ाई के बोरिंग होने के कारण उसका करियर प्रभावित हुआ जिसके लिए विश्वविद्यालय जिम्मेदार है। सिद्दीकी अवसादग्रस्त है और उसे अनिद्रा की समस्या है। उसका कहना है कि इसका कारण ‘‘परीक्षाओं के उसकेे निराशाजनक नतीजे’’ हैं। विश्वविद्यालय का कहना है कि यह दावा आधारहीन है और मामला खारिज कर दिया जाना चाहिए क्योंकि सिद्दीकी के पढ़ाई पूरी करने के बाद से काफी साल गुजर चुके हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.