नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बीजेपा अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) ने एक अमेरिकी डेटा फर्म द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की ‘स्वीकृति रेटिंग’ विश्व के नेताओं में शीर्ष पर होने संबंधी सर्वेक्षण का हवाला देते शनिवार को कहा कि यह उनके कुशल नेतृत्व को दर्शाता है तथा हर भारतीय के लिए गौरव की बात है। नड्डा ने ट्वीट कर जहां मोदी के नेतृत्व की सराहना की वहीं इस मुद्दे पर भाजपा ने एक संवाददाता सम्मेलन भी किया, जिसे संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसे ‘असामान्य घटना’ बताया और कहा कि पिछले छह सालों में उनकी लोकप्रियता का ग्राफ बढ़ा ही है जबकि आम तौर पर ऐसा नहीं होता है। विश्व के नेताओं के कार्यकाल में उनकी स्वीकृति पर नजर रखने वाली फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ के एक सर्वेक्षण के मुताबिक 55 प्रतिशत ‘स्वीकृति रेटिंग’ के साथ मोदी विश्व के नेताओं में शीर्ष पर हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय का ऐलान UK से आने वाले सभी यात्रियों का होगा कोरोना टेस्ट 75 प्रतिशत लोगों ने किया समर्थन सर्वेक्षण के मुताबिक 75 प्रतिशत लोगों ने मोदी का समर्थन किया, जबकि 20 प्रतिशत ने उन्हें स्वीकार नहीं किया, जिससे उनकी कुल स्वीकृति रेटिंग 55 रही, जो सबसे अधिक है। सर्वेक्षण का जिक्र करते हुए नड्डा ने ट्वीट में कहा कि मोदी प्रभावी तरीके से विभिन्न मुद्दों और कोविड-19 के प्रबंधन के लिए एक बार फिर सर्वाधिक लोकप्रिय सरकार के मुखिया के रूप में उभरे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता निॢववाद रूप से न सिर्फ सभी भौगोलिक क्षेत्रों और जनसांख्यिकीय समूहों में बढ़ी है, बल्कि राष्ट्र के प्रति अपने समर्पण के चलते उन्हें वैश्विक स्वीकृति भी मिली है। चुनौतियों से भरे इस समय में प्रधानमंत्री मोदी सभी वैश्विक नेताओं में शीर्ष पर हैं। नड्डा ने कहा कि जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है, तब से लोगों का सरकार में विश्वास और देश के सही दिशा में आगे बढऩे को लेकर भरोसा अभूतपूर्व तरीके से बढ़ा है। Corona वैक्सीन कोविशील्ड को मिली मंजूरी, क्या होगी डोज, कीमत, जानें हर सवाल का जवाब...
कठिन परिश्रम को दर्शाता है उन्होंने कहा कि यह रेटिंग उनके कठिन परिश्रम और कुशल नेतृत्व को दर्शाता है और यह हर भारतीय के लिए गौरव की बात है। जावड़ेकर ने मोदी की इस सफलता के लिए उनकी दूरदर्शी सोच और कुशल नेतृत्व को श्रेय दिया और कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न हालात से सफलता पूर्वक निपटने ने उनकी लोकप्रियता में और वृद्धि की। उन्होंने कहा कि देश के विकास को लेकर उनकी एक दूरदृष्टि है। वह जो कार्यक्रम बनाते हैं, उसे सफल करते हैं। देश प्रथम ही उनकी धारणा है। देश के लिए सबकुछ, और देश ही सबकुछ।
कैवियार ने बनाया 20 किलोग्राम शुद्ध सोने का Sony PS5, कीमत सुनकर हैरान रह जाएंगे आप!
जनता की राय का किया आंकलन उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण करने वाली अमेरिका की एक संस्था ने 13 प्रमुख लोकतांत्रिक देशों के नेताओं के बारे में जनता की राय का आकलन किया है और भारत के लिए ये गौरव का विषय है कि प्रधानमंत्री मोदी की ‘स्वीकृति रेटिंग’ दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता के मुकाबले दो गुना अधिक है। सर्वेक्षण के मुताबिक जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की स्वीकृति रेटिंग 24 प्रतिशत रही, जबकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की स्वीकृत रेटिंग नकारात्मक रही है, अर्थात उनका समर्थन करने वालों के मुकाबले विरोध करने वालों की संख्या अधिक है।
BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
प्रधानमंत्री को दी स्वीकृति जावड़ेकर ने कहा कि ‘मॉनिंग कंसल्ट’ से पहले वैश्विक एजेंसी ‘गैलप’ और भारत के ‘सी-वोटर’ ने भी प्रधानमंत्री मोदी की बहुत अधिक स्वीकृति रेटिंग दी है। उन्होंने कहा कि लोगों को मोदी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है जिसकी वजह से पार्टी को लोकसभा में भार बहुमत मिला और विधानसभा और स्थानीय निकाय चुनावों में भी जीत मिली। उन्होंने कहा कि मोदी दुनिया के एकमात्र ऐसे नेता हैं जिनकी लोकप्रियता लगातार बरकरार है या बढ़ रही है। ये असामान्य घटना है। जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा देशभर में लॉकडाउन लगाने सहित समय पर लिए गए निर्णयों ने देश को गंभीर नुकसान होने से बचाया और देश में कोरोना से ठीक होने की दर भी विश्व में सबसे अधिक है।
राजधानी दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों के प्रदर्शन के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केंद्र को उम्मीद है कि मामला सुलझा लिया जाएगा और उनका आंदोलन समाप्त होगा। किसान नेताओं ने शनिवार को कहा था कि यदि केंद्र सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं तो उन्हें सख्त कदम उठाने होंगे। सरकार और किसानों के बीच अगली वार्ता चार जनवरी को प्रस्तावित है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सरकार द्वारा उद्योगपतियों के ऋण माफ किए जाने के आरोपों पर जावड़ेकर ने कहा कि ‘गलत’ जानकरी फैलाने में कांग्रेस नेता का कोई मुकाबला नहीं कर सकता।
यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...
नीतीश कुमार की ओर से बुलायी गई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे...
पहलवान विनेश फोगाट का सवाल- डर और दहशत के इस माहौल में क्या बेटियों...
ChatGPT के CEO ऑल्टमैन ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
संजीव जीवा हत्याकांड: अदालत में सुरक्षा संबंधी चूक पर ध्यान केंद्रित...
इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय परिसर का उद्घाटन : केजरीवाल के भाषण में लगे...
मोदी सरकार द्वारा घोषित MSP किसानों के लिए नुकसानदायक: ऑल इंडिया...
CBI ने विमानन सलाहकार दीपक तलवार के खिलाफ दायर किया पूरक आरोपपत्र
आईजीआई एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा के लिए अब स्मार्टफोन की जरूरत नहीं
शख्स ने फोन पर कहा सीआईएसएफ मेरे बैग में रखे बम का नहीं लगा सकी पता
राजस्थान में चुनावी हलचल के बीच RSS प्रमुख भागवत पहुंचे उदयपुर