नई दिल्ली/अनिल सागर। दिल्ली में 8 से 10 सितम्बर तक चलने वाले जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। शिखर सम्मेलन के दौरान नई दिल्ली क्षेत्र के साथ-साथ कई इलाकों में स्कूल, कॉलेज, ऑफिस के रास्तों की आवाजाही बंद किए जाने के दौरान मेट्रो से आवाजाही बढऩे के आसार हैं। हालंाकि कुछ मेट्रो स्टेशनों पर कुछ समय के लिए आवाजाही भी सीमित की जा सकती है तो वहीं मेट्रो के स्टेशन जरूर साज सज्जा के साथ पूरी तरह से तैयार हैं। एयरपोर्ट लाइन के पिलर्स को आकर्षक पेंटिंग्स से सजाया मेट्रो पिलर्स पर जहां विदेशी मेहमानों को आकर्षित करने के लिए कलाकृतियां बनाई गई हैं। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन विदेशी मेहमानों की आवाजाही के मुख्य रास्ते पर सामने आने वाले 130 से अधिक मेट्रो पिलर्स को वनस्पतियों और जीवों से संबंधित कलाकृतियों से सौंदर्यपूर्ण ढ़ंग से सजाया गया है। इसके अलावाए धौला कुआं क्रॉसिंग पर 16 मेट्रो पिलर्स और वायाडक्ट को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है।
प्रमुख मेट्रो स्टेशनों का नया रूप दिया गया... कई स्टेशनों का सौंदर्यीकरण किया गया है। इसमें पिलर्स, चार दिवारी, फुटपाथ को बेहतर बनाया गया है। इसके अलावा पार्किंग स्थल को भी ताजे रंग-बिरंगे पेंट के साथ नया रूप दिया गया है। जिन स्टेशनेां को विशेष तौर पर सजाया गया है उसमें इंद्रप्रस्थ, मंडी हाउस, लक्ष्मी नगर, निर्माण विहार, प्रीत विहार, अक्षरधाम, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय आदि प्रमुख हैं। जी-20 शिखर सम्मेलन स्थल के ठीक सामने वाले सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को लैंडस्केपिंग कार्य के अलावा विशेष रूप से जी-20 थीम से सजाया गया है। जी-20 लोगो और थीम आम जनता को जी-20 से रूबरू करवाने और इसकी थीम से परिचित कराने के लिए 20 प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर आधुनिक प्रकाश वाले बैकलिट कटआउट से भी सजाया गया है। इसके अलावा, दिल्ली-एनसीआर नेटवर्क के सभी मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश द्वार, टिकट काउंटर आदि पर भी कई जी-20 ब्रांडिंग, साइनेज के साथ सजाया गया है। इवेंट कॉर्नर, विज्ञापन पैनल पूरे नेटवर्क के स्टेशनों के इवेंट कॉर्नर व विज्ञापन पैनल का एक हिस्सा जो विज्ञापनदाताओं के पास नहीं हैं उन्हें जी-20 की थीम से सजाया गया है। प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर इवेंट कॉर्नर भी व्यापक जन जागरूकता के लिए जी-20 थीम और लोगो को प्रमुखता से प्रदर्शित करते हैं। इसके अलावा, सोशल मीडिया हैंडल, प्रकाशित साहित्य, कैलेंडर, वेबसाइट आदि के माध्यम से सूचना प्रसारित करते हुए जी-20 लोगो और थीम को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। क्या बंद रहेंगे स्टेशन? 8 से 10 सितम्बर तक सुप्रीम कोर्ट, खान मार्केट, मंडी हाउस, केन्द्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे? यह अटकलें चल रही हैं लेकिन दिल्ली मेट्रो ने इसको लेकर अभी कोई औपचारिक सूचना नहीं दी है। हां, यह कहा जरूर जा रहा है कि इन स्टेशनेां पर आवाजाही बंद हो सकती है लेकिन इंटरचेंज, बाकी स्टेशनों से आवाजाही निर्बाध रहेगी।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
बिधूड़ी की टिप्पणी : दानिश अली की चेतावनी के बीच विपक्षी दलों ने बनाई...
ED की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली सुपरटेक प्रमुख अरोड़ा की याचिका...
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने कमर कसी, अनुराग ढांडा ने किया...
शाह और नड्डा से मिले कुमारस्वामी, NDA में शामिल हुई जद (एस)
भाजपा नेता बिधूड़ी बयान प्रकरण पर मायावती से ज्यादा अकाश आनंद ने...
बिधूड़ी टिप्पणी के बीच BJP नेता हर्षवर्धन की हंसी का वीडियो वायरल, दी...
Asian Games: भारतीय खिलाड़ियों से चीन का भेदभाव, भारत का मुंहतोड़ जवाब
बिधूड़ी प्रकरण को लेकर लालू यादव का PM मोदी पर कटाक्ष- यह ‘अमृतकाल'...
दानिश अली ने भाजपा सांसद बिधूड़ी के बयान को लेकर PM मोदी और RSS पर...
डूसू चुनाव: मतदान जारी, वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे छात्र