Saturday, Sep 23, 2023
-->
metro pillars, parking, decorations at stations, movement at some stations may remain closed

मेट्रो के पिलर्स, पार्किंग, स्टेशनों पर हुई सजावट, जी-20 के दौरान बंद रह सकते हैं कुछ स्टेशन

  • Updated on 8/22/2023


नई दिल्ली/अनिल सागर। दिल्ली में 8 से 10 सितम्बर तक चलने वाले जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। शिखर सम्मेलन के दौरान नई दिल्ली क्षेत्र के साथ-साथ कई इलाकों में स्कूल, कॉलेज, ऑफिस के रास्तों की आवाजाही बंद किए जाने के दौरान मेट्रो से आवाजाही बढऩे के आसार हैं। हालंाकि कुछ मेट्रो स्टेशनों पर कुछ समय के लिए आवाजाही भी सीमित की जा सकती है तो वहीं मेट्रो के स्टेशन जरूर साज सज्जा के साथ पूरी तरह से तैयार हैं। 
एयरपोर्ट लाइन के पिलर्स को आकर्षक पेंटिंग्स से सजाया 
      मेट्रो पिलर्स पर जहां विदेशी मेहमानों को आकर्षित करने के लिए कलाकृतियां बनाई गई हैं।  एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन विदेशी मेहमानों की आवाजाही के मुख्य रास्ते पर सामने आने वाले 130 से अधिक मेट्रो पिलर्स को वनस्पतियों और जीवों से संबंधित कलाकृतियों से सौंदर्यपूर्ण ढ़ंग से सजाया गया है। इसके अलावाए धौला कुआं क्रॉसिंग पर 16 मेट्रो पिलर्स और वायाडक्ट को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। 

      प्रमुख मेट्रो स्टेशनों का नया रूप दिया गया...
     कई स्टेशनों का सौंदर्यीकरण किया गया है। इसमें पिलर्स, चार दिवारी, फुटपाथ को बेहतर बनाया गया है। इसके अलावा पार्किंग स्थल को भी ताजे रंग-बिरंगे पेंट के साथ नया रूप दिया गया है।  जिन स्टेशनेां को विशेष तौर पर सजाया गया है उसमें इंद्रप्रस्थ, मंडी हाउस, लक्ष्मी नगर, निर्माण विहार, प्रीत विहार, अक्षरधाम, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय आदि प्रमुख हैं। जी-20 शिखर सम्मेलन स्थल के ठीक सामने वाले सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को लैंडस्केपिंग कार्य के अलावा विशेष रूप से जी-20 थीम से सजाया गया है।
जी-20 लोगो और थीम
 आम जनता को जी-20 से रूबरू करवाने और इसकी थीम से परिचित कराने के लिए 20 प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर आधुनिक प्रकाश वाले बैकलिट कटआउट से भी सजाया गया है। इसके अलावा, दिल्ली-एनसीआर नेटवर्क के सभी मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश द्वार, टिकट काउंटर आदि पर भी कई जी-20 ब्रांडिंग, साइनेज के साथ सजाया गया है। 
इवेंट कॉर्नर, विज्ञापन पैनल
पूरे नेटवर्क के स्टेशनों के इवेंट कॉर्नर व विज्ञापन पैनल का एक हिस्सा जो विज्ञापनदाताओं के पास नहीं हैं उन्हें जी-20 की थीम से सजाया गया है। प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर इवेंट कॉर्नर भी व्यापक जन जागरूकता के लिए जी-20 थीम और लोगो को प्रमुखता से प्रदर्शित करते हैं। इसके अलावा, सोशल मीडिया हैंडल, प्रकाशित साहित्य, कैलेंडर, वेबसाइट आदि के माध्यम से सूचना प्रसारित करते हुए जी-20 लोगो और थीम को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
क्या बंद रहेंगे स्टेशन?  
    8 से 10 सितम्बर तक सुप्रीम कोर्ट, खान मार्केट, मंडी हाउस, केन्द्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे? यह अटकलें चल रही हैं लेकिन दिल्ली मेट्रो ने इसको लेकर अभी कोई औपचारिक सूचना नहीं दी है। हां, यह कहा जरूर जा रहा है कि इन स्टेशनेां पर आवाजाही बंद हो सकती है लेकिन इंटरचेंज, बाकी स्टेशनों से आवाजाही निर्बाध रहेगी। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.