Thursday, Jun 01, 2023
-->
most-international-driving-licenses-given-to-those-going-to-america-canada

अमेरिका, कनाडा जाने वालों को दिए गए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस 

  • Updated on 6/12/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। विदेशों में वाहन चलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग  परमिट के लिए बीते साल सबसे ज्यादा आवेदन अमेरिका और कनाडा जाने वाले भारतीय आवेदकों ने किए हैँ। कोरेाना के बाद विदेश यात्राओं पर लगी पाबंदियों में ढील के बाद अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग  परमिट की मांग इस साल तेजी से बढ़ी है। 
   इसकी पुष्टि करते हुए दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के अधिकारियों ने आधिकारिक आंकड़ों के हवाले से बताया कि कोरोना पाबंदियों की वजह से वर्ष 2020 और 2021 में अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग  परमिट की मांग कम रही। इस साल फरवरी से सात जून तक कुल 4,286 अंतरराष्ट्रीय परमिट जारी किए गए हैं और इनमें से 986 अंतरराष्ट्रीय ड्राइङ्क्षवग परमिट कनाडा के लिए जारी किए गए जबकि इस अवधि में अमेरिका में वाहन चलाने के लिए 1,150 परमिट जारी किए गए।      
     आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में 116, मार्च में 211, अप्रैल में 302, मई में 282 और जून के पहले हफ्ते तक 75 परमिट कनाडा के लिए जारी किए गए हैं। इसी प्रक्रार अमेरिका के लिए फरवरी-155, मार्च-242, अप्रैल-272 और मई में 381 परमिट जारी किए गए। जबकि जून के पहले हफ्ते में करीब 100 परमिट दिए गए। हालंाकि इसी अवधि में 442 दिल्ली वालों को ब्रिटेन के लिए, 355 को संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस के लिए 116 और आयरलैंड के लिए 111 परमिट जारी किए गए।  जानकारी के मुताबिक दिल्ली से वर्ष 2018 में 9142, वर्ष 2019 में 10,040, वर्ष 2020 में 2421 और वर्ष 2021 में 4825 अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग  परमिट जारी किए थे। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग  परमिट केवल विदेश यात्रा करने वालों को जारी किए जाते हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.