Saturday, Jun 03, 2023
-->
oxford-university-astrazeneca-vaccine-trial-british-regulators-sobhnt

Oxford university के कोरोना वायरस टीके का ट्रायल फिर हुआ शुरु

  • Updated on 9/12/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ऑक्सफोर्ड (Oxford) विश्वविद्यालय ने कहा है कि औषधि कंपनी एस्ट्राजेनेका के साथ कोरोना वायरस (Coronavirus) का टीका विकसित करने के लिए परीक्षण को वह बहाल करेगा। ब्रिटेन (Briten) में एक मरीज में टीका का दुष्प्रभाव सामने आने के बाद परीक्षण को रोक दिया गया था।

प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, PPE किट पहनकर कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

दुनियाभर में 18000 लोगों का लगा टीका
विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा है कि इस तरह के बड़े परीक्षण में आशंका रहती है कि कुछ भागीदार अस्वस्थ होंगे और हर मामले का सावधानी पूर्वक मूल्यांकन कर सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। बयान में कहा गया है कि परीक्षण के तहत दुनियाभर में करीब 18,000 लोगों को यह टीका दिया गया है।

पूर्व नौसेना अधिकारी पर हुए हमले से भड़के फडणवीस, कहा- 'स्टेट स्पॉन्सर्ड टेरर' की बनी स्थिति 

मरीज की अव्यवस्था का नहीं किया खुलासा
परीक्षण में भाग लेने वाले व्यक्ति की गोपनीयता बनाए रखने की वजह से मरीज की अस्वस्थता के बारे में सूचनाओं का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि जोर दिया गया है कि वह अपने अध्ययन में सर्वश्रेष्ठ मानकों को अपनाते हुए भागीदारों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है और सुरक्षा को लेकर लगातार गहराई से मूल्यांकन किया जाएगा ।         

 

यहां पढ़ें अन्य महत्वपूर्ण खबरें-

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.