Tuesday, Oct 03, 2023
-->
pakistan-rangers-will-meet-the-india-bsf-dig

पाक रेंजर्स के साथ बैठक करेंगे BSF के DIG, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

  • Updated on 1/28/2016

 नई दिल्ली (टीम डिजिटल)। पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही आज बीएसएफ के डीआईजी और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच एक अहम बैठक होने वाली है।

भारत पाक से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

 

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में सीमा पार से लगातार हो रही घुसपैठ की कोशिश और आतंकवाद से जुड़े मामलों को लेकर चर्चा होगी। आज 11 बजे से शुरू होने वाली ये बैठक पाकिस्तान के खोखरापार में होने वाली है। इस बैठक में सीमा संबंधी कई विवादों के अलावा पाकिस्तानी मछुवारों की ओर से जारी घुसपैठ की समस्या को भी भारत उठाएगा।

आतंकवाद से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

बता दें कि इससे पहले कई बार भारत पाक के बीच होने वाली विदेश सचिव वार्ता रद्द हो चुकी है। हाल ही में 2 जनवरी को पठआनकोट में हुए आतंकी हमले के बाद 15 जनवरी को होने वाली विदेश सचिव बैठक रद्द हो गई थी।

comments

.
.
.
.
.