Saturday, Jun 10, 2023
-->
PM narendra Modi muharram sacrifice of Imam Hussain  SOBHNT

पीएम मोदी ने आज मोहर्रम के दिन इमाम हुसैन को किया याद, बोले- उनके लिए न्याय और सच सर्वोपरि

  • Updated on 8/30/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को मोहर्रम के अवसर पर इमाम हुसैन को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनके लिए सच्चाई तथा न्याय के मूल्यों से बढ़कर कुछ भी नहीं था। मोदी ने अपने सोशल मीडिया (Social media) अकाउंट पर यह बात कही है।   
 
'Unlock 4' की गाइडलाइंस जारी, 7 सितंबर से देशभर में चलेगी मेट्रो, जानें क्या-क्या खुलेगा...

 


ट्वीट कर बोले मोदी
मोदी ने कहा कि इमाम हुसैन का समानता और निष्पक्षता पर जोर स्मरणीय है तथा यह अनेक लोगों को ताकत देता है।      मोदी ने ट्वीट (Tweet) किया कि हम इमाम हुसैन के बलिदान को याद करते हैं। क्योंकि उनके लिए सच्चाई तथा न्याय के मूल्यों से बढ़कर कुछ भी नहीं था। समानता और निष्पक्षता पर उनका जोर स्मरणीय है और यह अनेक लोगों को ताकत देता है।     

 

यहां पढ़े अन्य महत्वपूर्ण खबरें...

comments

.
.
.
.
.