Saturday, Jun 10, 2023
-->
rajkumar-hirani-will-be-the-head-of-jury-for-malaysia-golden-globe-awards

'मलेशिया गोल्डन ग्लोबल अवार्ड’ की ज्यूरी के प्रमुख होंगे राजकुमार हिरानी

  • Updated on 5/14/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्मकार राजकुमार हिरानी को ‘मलेशिया गोल्डन ग्लोबल अवार्ड’ (malaysia golden globe  awards) की ज्यूरी का प्रमुख नियुक्त किया गया है। ‘मलेशिया अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव’ (एमआईएफफेस्ट) का आयोजन 20 जुलाई को किया जाएगा।

अक्षय-विद्या की ‘भूल भुलैया’ के सीक्वल पर काम शुरू 

‘हॉलीवुड रिर्पोटर’ के अनुसार हिरानी के अलावा दक्षिण कोरियाई  (South Korea) छायाकार किम ह्युंग-कू (Kim Hyeong-gu) , अदाकारा सेसिलिया यिप और निर्देशक जोको अनवर और हो युहांग भी ज्यूरी का हिस्सा होंगे। इसका अयोजन मलेशिया के जैकाी समूह द्वारा किया जाता है। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.