Friday, Sep 29, 2023
-->
rakhi-sawant-stuck-in-manali-due-to-section-370

‘धारा-370’ के चलते मनाली में फंसी राखी सावंत ! जानें पूरा माजरा

  • Updated on 5/7/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। समर सीजन के चलते अब पर्यटन नगरी में बॉलीवुड हस्तियों ने भी दस्तक देना आरंभ कर दी है। इस बार सॢदयों में जहां पर्यटन नगरी मनाली में अच्छा हिमपात हुआ है, वहीं पर्यटन स्थलों में अभी भी बर्फ  की मोटी चादर बिछी हुई है, ऐसे में बॉलीवुड फिल्मों के निर्माता-निर्देशकों ने भी मनाली की वादियों का रुख करना आरंभ कर दिया है।

मनाली की वादियों में चल रही बॉलीवुड फिल्म धारा-370 की शूटिंग के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत सोमवार सुबह हवाई मार्ग से भुंतर से होकर मनाली पहुंचीं। राखी यहां आइटम सॉन्ग की शूटिंंग के लिए आई हैं और 10 मई तक मनाली में ही रहेंगी। लिहाजा एक बार फिर मनु की नगरी में फिल्मी सितारों की झलक लोगों को देखने को मिल रही है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, शादी के एक साल के बाद तक नहीं होगा तलाक

Navodayatimes

दिल्ली में दम दिखाने को तैयार BJP, आज योगी तो कल PM मोदी करेंगे चुनाव प्रचार

आइटम सॉन्ग में डांस करेगी अभिनेत्री राखी

बॉलीवुड अभिनेता मनोज जोशी के बाद अब राखी सावंत मनाली में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। कश्मीर पर आधारित फिल्म धारा-370 की शूटिंग कुल्लू-मनाली की वादियों में चल रही है। फिल्म का निर्देशन राकेश सांवत कर रहे हैं। स्थानीय फिल्म को-आर्डीनेटर रमेश रजनु ने बताया कि राखी मनाली के 15 मील और रायसन बिहाल में शूटिंग करेंगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.