Thursday, Mar 30, 2023
-->
subramanian swamy bjp moscow sco meeting s jayashankar sobhnt

सीमा पर तनाव के बीच सुब्रमण्यम स्वामी बोले- पीएम विदेश मंत्री को चीन के साथ बैठक करने से रोके

  • Updated on 9/8/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच बीजेपी (BJP) के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने अपनी ही सरकार के निर्णय को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर को चीन सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच अपनी मॉस्को यात्रा को टालने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि विदेश मंत्री को चीनी विदेश मंत्री से इस समय बात नहीं करनी चाहिए। 

भारत ने खोल दी चीनी दावों की पोल, PLA ने चलाई थीं उकसाने के लिए गोलियां

स्वामी ने किया ट्ववीट
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करके कहा है कि विदेश मंत्री जयशंकर को मॉस्को में अपने चीनी समकक्ष से क्यों मिलना है ? खासतौर पर रक्षा मंत्रियों से मुलाकात के बाद ? 5 मई 2020 के बाद से भारत के पास चीन से विदेश नीति पर कोई विवाद सुलझाने की जरूरत नहीं है। इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी को विदेश मंत्री से अपना दौरा कैंसिल करने के लिए कहना चाहिए। यह हमारे संकल्प को कम करता है। 
 


15 जून को हुई थी झड़प
बता दें 15 जून को दोनों देशों की सेनाओं की आपस में हुई झड़प के बाद सीमा पर लगातार तनाव बना हुआ है। इस बीच कई सैन्य और राजनीतिक स्तर पर बैठक भी हुई हैं मगर उनका कोई परिणाम नहीं निकला है। 15 जून को हुई झड़प में भारतीय सेना को अपने 20 जवानों को खोना पड़ा था। वहीं चीन ने अपने सैनिकों की संख्या नहीं बताई थी। 

 

यहां पढ़ें अन्य महत्वपूर्ण खबरें-

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.