Sunday, Jun 04, 2023
-->
team-india-news-jersey

Team India की नई जर्सी को लेकर विवाद, कांग्रेस विधायक ने भगवाकरण का लगाया आरोप

  • Updated on 6/26/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ 30 जून को होने वाले मुकाबले में अपनी नई वैकल्पिक जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी मगर मैदान में उतरने से पहले ही यह जर्सी विवादों में घिर गयी है। दरअसल इस जर्सी का रंग नीला नहीं बल्कि नारंगी है। जिस कारण जर्सी पर महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक नसीम खान (Naseem khan) ने सवाल उठाए हैं। 

world cup 2019: वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में नजरें धोनी पर

Image result for india new jersey

खान ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ये सरकार हर चीज को अलग नजर से देखने और दिखाने की कोशिश कर रही है। पूरे देश में पिछले पांच वर्ष से यही कर रही है। चाहे खेल, चाहे सांस्कृतिक कार्यक्रम हों, चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो, आप देखेंगे कि मोदी सरकार जब से देश में आई है, एक अलग तरह का चलन शुरू हो गया है। सबको भगवा करने की शुरुआत दुर्भाग्यपूर्ण है। आज तक देश की सभी सरकारों ने खेल, संस्कृति को बढ़ावा देने का काम किया है लेकिन मौजूदा सरकार भगवाकरण पर जोर दे रही है जिससे देश की एकता, अखंडता को खतरा पैदा हो गया है। 

अस्पताल में भर्ती ब्रायन लारा ने अपने चाहने वालों को दिया पहला संदेश

Image result for india new jersey

 इन सब के बीच बीसीसीआई (BCCI) को इस नई जर्सी के बारे में बता दिया है। सोशल मीडिया पर भी लोग इसे लेकर सरकार की काफी आलोचना भी की जा रही है। बीसीसीआई ने आईसीसी (ICC) को बता दिया है कि भारत 30 जून को इंग्लैंड (England) के खिलाफ इसी जर्सी को पहनेगा।  

भारत से हारने के बाद खुदकुशी करना चाहता था PAK का कोच आर्थर

बता दे कि वैकल्पिक जर्सी कोई नई बात नहीं है। फिल्हाल वर्ल्ड कप में खेलने वाली 10 टीमों में से अधिकाश के वैकल्पिक जर्सी उपलब्ध है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.