Wednesday, Dec 06, 2023
-->
the body of soumya killed in palestinian rocket strike reached delhi anjsnt

दिल्ली पहुंचा इजराइल पर हमले में मारी गई सौम्या का पार्थिव शरीर, केंद्रीय मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

  • Updated on 5/15/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। इजराल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष के बीच मारी गई भारतीय नर्स सौम्या संतोष का शव आज दिल्ली पहुंच गया है। बता दें कि शुक्रवार शाम को सौम्या संतोष के शव को लेकर  बेन गुरियन हवाई अड्डे से उड़ान भरे विमान ने आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग की। 

ऑक्सीजन कालाबाजारी मामले में नवनीत कालरा को दिल्ली हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत 

केंद्रीय मंत्री  ने दी श्रद्धांजलि
 एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिग के बाद केंद्रीय मंत्री (Union Minister) वी मुरलीधरन (V Muraleedharan) और नई दिल्‍ली में इजराइली मिशन के डिप्‍टी राजदूत (Israel’s Deputy Envoy) के प्रतिनिधि ने संतोष को श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें कि सुबह दिल्ली पहुंचे सौम्या संतोष के शव को केरल भेजा जाएगा जहां पर उसका अंतिम संस्कार होगा।

घर बैठे आसानी से बनवाएं Driving License और अपनी गाड़ी के अन्य पेपर, जानें नए नियम

केरल भेजा जाएगा संतोष का पार्थिव शरीर
  विमान के दिल्ली पहुंचने से पहले ही केंद्रीय राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी थी कि गाजा से दागे गए रॉकेट के हमले में मारी गई श्रीमती सौम्या संतोष के पार्थिव शरीर को इजराइल से नई दिल्ली होते हुए केरल लाया जा रहा है। सौम्या के पार्थिव शरीर को कल ही उनके पैतृक स्थान पहुंचाया जाएगा। मैं व्यक्तिगत तौर पर नई दिल्ली में मौजूद रहूंगा उनकी आत्मा को शांति मिले।

जेरुसलम से है तनाव
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से तनाव बढ़ता ही जा रहा है। यहां आए दिन सुरक्षा बलों और फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों के झड़पें हो रही हैं। ऐसे में ये झडपें 7 मई से बढ़ती गई और 10 मई तक 300 से अधिक लोग घायल हो गए और दर्जनों से अधिक पुलिसवालें भी जख्मी हो गए।

चीन की जनसंख्या पहुंची 1.41 अरब, पिछले साल की तुलना में 0.53 प्रतिशत की हुई बढोतरी

क्या है विवाद?
इन झड़पों और स्टाइक के पीछे की वजह के बारे में बताए तो 1967 के मध्य पूर्व युद्ध के बाद इजराइल ने पूर्वी येरुशलम को नियंत्रण में ले लिया था और वो पूरे शहर को अपनी राजधानी मानता है। वहीं अंतराष्ट्रीय समुदाय इसे सही नहीं मानते हैं और इसे आजाद मुल्क की राजधानी की तरह देखते हैं। बस इसी विवाद को लेकर इस वक्त ये खूनी खेल चल रहा है।

 

comments

.
.
.
.
.