Thursday, Jun 01, 2023
-->
the-winning-doctor-of-northern-railway-hoisted-the-indian-tricolor-abroad

उत्तर रेलवे के विजेता डॉक्टर ने विदेश में फहराया भारतीय तिरंगा 

  • Updated on 8/24/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आयरनमैन कोपेनहेगन, डेनमार्क-2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले उत्तर रेलवे के केंद्रीय अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्वनाथ तिवारी रेलवे के पहले अधिकारी और भारत के पहले शल्य चिकित्सक हैं  जिन्होंने इसे सफलतापूर्वक पूरा किया है। 
       डॉ. विश्वनाथ तिवारी ने फुल आयरनमैन की दूरी 3.8 किलोमीटर तैराकी, 180 किलोमीटर साइकिलिंग, ़42 किलोमीटर दौड़ 13 घंटे 6 मिनट और 23 सेकण्ड में पूरा करके अपने प्रथम आयरनमैन रिकॉर्ड से 3 घंटे से कम में पूरी की। वर्ष 2019 में दिल्ली इंटरनेशनल ट्रेथलॉन फुल आयरनमैन की दूरी इन्होंने 16 घंटे और 26 सेकेण्ड में पूरी की थी जोकि इनका पहला आयरमैन रिकॉर्ड था।
      आयरनमैन कोपेनहेगन अपनी प्रकृति में विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण है, इसे 15 घंटे 45 मिनट में पूरा करना होता है जिसमें 3.8 किलोमीटर तैराकी, 180 किलोमीटर साईकिलिंग और शेष 42.2 किलोमीटर की दौड शामिल होती है। उन्होने इस चुनौती को पूरा करने में 13 घंटे,  6 मिनट और 23 मिनट का समय लिया। फिनिश लाइन पर पहुंचने पर विश्वनाथ तिवारी ने भारतीय झंडा बुलंद किया। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.