Saturday, Sep 30, 2023
-->
5 thousand to 1 lakh rupee notes have been printed in India before 2000 rupee note

2000 रुपये के नोट से पहले भारत में छप चुके हैं 5 हजार से 1 लाख रुपये का नोट, यूं हुए बंद

  • Updated on 5/20/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पिछले कुछ सालों से बाजार में 2000 हजार के नोटों का दिखना कम हो गया था। जिसके बाद अब इसका कारण सामने आया है। शुक्रवार को आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट का सर्कुलेशन वापस ले लिया है। यानी अब 2000 रुपये का नोट मार्केट में मान्य नहीं होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, 2000 रुपये के नोट के अलावा हमारे भारत में बड़ी संख्या के नोट छपे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी। 

 

5000 और 10,000 का नोट 
वैसे तो इस पर यकीन कर पाना मुश्किल होगा लेकिन भारत में एक जमाने में 1 लाख रुपये का नोट भी छप चुका है। लेकिन इसको ना तो किसी ने देखा और ज्यादा किसी को इसके बारे में कुछ पता है। इसके अलावा आरबीआई की ओर से उपलब्ध कराए गए आकड़ों के अनुसार, भारत में 1938 और 1954 में 10,000 रुपये के नोट भी छापे गए थे। हालांकि, 1946 में हुई नोटबंदी के तहत इन्हें बंद करा दिया गया था। 

जिसके बाद इन  बैंक नोट (1000 रुपये, 5000 रुपये और 10000 रुपये) को 1954 में फिर से लागू किया गया था। मोरारजी देसाई सरकार ने 1978 में इन नोटों का विमुद्रीकरण किया था। उसके बाद से इन नोटों को फिर से शुरु नही किया गया। 

1 लाख रुपये का नोट 
वहीं, एक लाख रुपये की नोट की बात करें तो, ये नोट नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद सरकार के जमाने में छापा गया था। इस नोट पर महात्मा गांधी नहीं, बल्कि सुभाष चंद्र बोस की फोटो छपी थी। इस नोट को नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा गठित हिंद बैंक ने जारी किया था। इस बैंक को Bank OF Indeopendence कहा जाता है। 1 लाख रुपये को नोट जारी करने वाले इस बैंक को दुनिया के 10 देशों का समर्थन प्राप्त था। बता दें कि, इस बैंक को खासकर डोनेशन कलेक्ट करने के लिए बनाया गया था जोकि भारत को ब्रिटिश राज से आजादी दिलाने के लिए दिया जाता था। 

comments

.
.
.
.
.