नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पिछले कुछ सालों से बाजार में 2000 हजार के नोटों का दिखना कम हो गया था। जिसके बाद अब इसका कारण सामने आया है। शुक्रवार को आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट का सर्कुलेशन वापस ले लिया है। यानी अब 2000 रुपये का नोट मार्केट में मान्य नहीं होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, 2000 रुपये के नोट के अलावा हमारे भारत में बड़ी संख्या के नोट छपे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।
5000 और 10,000 का नोट वैसे तो इस पर यकीन कर पाना मुश्किल होगा लेकिन भारत में एक जमाने में 1 लाख रुपये का नोट भी छप चुका है। लेकिन इसको ना तो किसी ने देखा और ज्यादा किसी को इसके बारे में कुछ पता है। इसके अलावा आरबीआई की ओर से उपलब्ध कराए गए आकड़ों के अनुसार, भारत में 1938 और 1954 में 10,000 रुपये के नोट भी छापे गए थे। हालांकि, 1946 में हुई नोटबंदी के तहत इन्हें बंद करा दिया गया था।
जिसके बाद इन बैंक नोट (1000 रुपये, 5000 रुपये और 10000 रुपये) को 1954 में फिर से लागू किया गया था। मोरारजी देसाई सरकार ने 1978 में इन नोटों का विमुद्रीकरण किया था। उसके बाद से इन नोटों को फिर से शुरु नही किया गया।
1 लाख रुपये का नोट वहीं, एक लाख रुपये की नोट की बात करें तो, ये नोट नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद सरकार के जमाने में छापा गया था। इस नोट पर महात्मा गांधी नहीं, बल्कि सुभाष चंद्र बोस की फोटो छपी थी। इस नोट को नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा गठित हिंद बैंक ने जारी किया था। इस बैंक को Bank OF Indeopendence कहा जाता है। 1 लाख रुपये को नोट जारी करने वाले इस बैंक को दुनिया के 10 देशों का समर्थन प्राप्त था। बता दें कि, इस बैंक को खासकर डोनेशन कलेक्ट करने के लिए बनाया गया था जोकि भारत को ब्रिटिश राज से आजादी दिलाने के लिए दिया जाता था।
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी