Thursday, Mar 30, 2023
-->
8000 years old prized pearl displayed in abu dhabi

अबू धाबी में प्रदर्शित की गई 8000 साल पुरानी 'बेशकीमती मोती'

  • Updated on 12/3/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अबू धाबी (Abu Dhabi) में 8 हजार साल पुराना एक मोती प्रदर्शित किया गया। विशेषज्ञों का मानना है कि यह दुनिया का सबसे पुराना मोती है। अधिकारियों ने बताया कि इससे प्रमाण मिलता है कि नियोलिथिक समय से वस्तुओं का व्यापार किया जा रहा है। यह मोती संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी से दूर मरवा द्वीप में खुदाई के दौरान खोजे गए एक कमरे के फर्श में पाया गया था, जिससे देश की सबसे पुरानी वास्तुकला का पता चलता है।

दुनिया के पांच विचित्र स्कूल, जहां बच्चों को बोझ नहीं लगता है बस्ता

5800-5600 ईसा पूर्व में बनी 
अबू धाबी के संस्कृति और पर्यटन विभाग ने कहा, "जिस परत से मोती मिला है वह 5800-5600 ईसा पूर्व में नियोलिथिक अवधि में बनी थी। विशेषज्ञों के मुताबिक, प्राचीन काल में मोतियों का कारोबार बहुत फैला हुआ था। उस समय मेसोपोटामिया (प्राचीन ईराक) के साथ मोतियों का व्यापार होता था। प्राचीन काल में लोग मोतियों का इस्तेमाल ज्वैलरी के तौर पर करते थे।"

इस IAS अफसर को नरेंद्र मोदी से भी ज्यादा मिलते हैं लाइक और कमेंट

अबू धाबी तट पर मिलते थे मोती
संस्कृति विभाग के मुताबिक, 16वीं सदी में अबू धाबी के तटों पर मोती मिलते थे। इसका जिक्र उस समय के कारोबारी रहे गासपारो बाल्बी ने भी किया था। एक समय था जब संयुक्त अरब अमीरात की अर्थव्यवस्था (Economics) मोतियों के कारोबार पर ही टिकी हुई थी, लेकिन 1930 के दशक में जापानी संस्कृति के मोतियों के आगमन के साथ ही यहां का व्यापार पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) के मुताबिक, यह मोती मारवाह द्वीप पर खुदाई के दौरान मिला है। हालांकि, इसकी कीमत कितनी है, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है।

 

comments

.
.
.
.
.