Saturday, Sep 30, 2023
-->
dead-birds-made-into-drones-could-spy-on-animals

अमेरिकी साइंटिस्ट ने जासूसी का निकाला अनोखा तरीका, पक्षियों का किया जाएगा इस्तेमाल

  • Updated on 2/19/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। किसी भी देश के लिए जासूसी सुरक्षा का सबसे बड़ा हथियार होता है। देशों के बीच जब जंग होती है, तो जिसके पास जितने जाबांज जासूस होते हैं उसका पलड़ा भारी होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए अमेरिका के वैज्ञानिकों ने जासूसी की एक अनोखी तकनीक खोज निकाली है। 


न्यू साइंटिस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी वैज्ञानिकों ने टैक्सिडर्मिड मृत पक्षियों को ड्रोन में बदलने का तरीका खोज लिया है। इसका इस्तेमाल जासूसी करने के लिए किया जा सकता है। अमेरिकन इंस्टीट्यूडट ऑफ एरोनॉटिक्स एंड डिजाइन करने वाले शोधकर्ताओं ने कहा है कि वे जल्द इसे पूरा करेंगे और सेना को लोगों की जासूसी करने के लिए सौंप देंगे। 


बता दें कि, इन ड्रोन को बनाने के लिए मरे हुए पक्षियों की चमड़ी का इस्तेमाल किया जाएगा। मशीनी ड्रोन को हूबहू पक्षियों की शक्स का बनाया जाएगा। जिससे इसे देख कर कोई भी पता नही लगा पाएगा कि ये पक्षी नही बल्कि ड्रोन है। इसके अलावा इन्हें अलग-अलग पक्षियों में ढाला जाएगा ताकि कोई भी इन्हें एक ही पक्षी न समछ ले। इन ड्रोन्स का इस्तेमाल जानवरों की निगरानी के लिए भी किया जाएगा। दरअसल, जानवर ड्रोन को देख कर डर जाते हैं पर जब उन्हें कोई पक्षी दिखेगा तो वह डरेगें नहीं। 


प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहे इंजीनियर डॉ मुस्‍तफा हसनालियन और अमीयर ने बताया कि प्रवासी पक्षियों का हम इसके लिए इस्‍तेमाल करेंगे. उन्‍हीं की ऊर्जा बचाने की तकनीक की इसमें मदद ली जाएगी. इसको बायोमिमिक्री कहते हैं. इसका मतलब होता है दुनिया में पहले से मौजूद चीजों का इस्‍तेमाल कर नई चीज तैयार करना, जिसमें तकनीक शामिल हो. उन्‍होंने बताया कि वनों की कटाई और शिकारियों को ट्रैक करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.