Wednesday, May 31, 2023
-->
divorce-rate-is-rising-due-to-this-video-game

चेतावनी! इस खतरनाक वीडियो गेम के कारण बढ़ रहे तलाक

  • Updated on 9/20/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आजकल के स्मार्टफोन वाले जमाने में वीडियो गेम केवल बच्चों को ही नहीं बल्कि बड़ों को भी आकर्षित करते हैं। लोग अपने फोन में खाली समय में गेम खेलना पसंद करते हैं। हालांकि इन वीडियो गेम्स के कारण कई लोगों की जिंदगी भी प्रभावित हो रही है।

हाल ही में कई ऐसे खेल आए जिन्हें खेल कर लोगों ने अपनी जान भी गंवाई जैसे ब्लू व्हेल गेम। ऐसा ही एक और वीडियो गेम आया है जिसके कारण कई लोगों के तलाक हो गए हैं। पहले केवल टीवी, पॉर्न, सोशल मीडिया के कारण तलाक होने के किस्से सामने आते थे लेकिन अब कंप्यूटर और वीडियो गेम के कारण भी तलाक हो रहे हैं।

Navodayatimes

दरअसल हाल ही में एक सर्वे किया गया जिसके मुताबिक पिछले 1 साल में एक ऐसा वीडियो गेम आया है जिसकी वजह से एक ही देश में 200 से ज्यादा तलाक हुए हैं। इस गेम का नाम फोर्टनाइट है। ये एक फाइटिंग गेम है जो युवाओं के साथ बड़ों को भी पसंद आ रहा है। केवल यूनाइटेड किंगडम में ही इस गेम के कारण जनवरी से अब तक 200 से ज्यादा तलाक हो गए हैं।

शर्मनाक! सैनिटरी पैड के लिए बच्चियां सेक्स ट्रेड करने को मजबूर

रिपोर्ट के अनुसार कई जोड़ों ने तलाक की वजह में इस गेम का नाम भी लिखा है। बता दें जनवरी से अबतक 4,665 तलाक के मामले में फाइल हुए जिनमें से 5 प्रतिशत का कारण फोर्टनाइट गेम रहा। ये कोई नया गेम नहीं है बल्कि दुनियाभर में इस गेम के 125 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। हालांकि रिलीज के मामले में ये केवल एक साल पुराना ही है। लेकिन इतने कम समय के बाद भी हर महीने इस गेम को लगभग 4 करोड़ लोग खेलते हैं।

Navodayatimes

ये आम वीडियो गेम प्लेटफॉर्म और स्मार्टफोन पर फ्री में उपलब्ध है। लोगों को ये बेहद पसंद भी है। विशेषज्ञों ने इस गेम से जुड़ी चेतावनी जारी कर दी है। कहा जा रहा है कि अब इस गेम की लत का फ्री में इलाज किया जाएगा।

बता दें कि गेम खेलने की लत को एक मानसिक बीमारी पहले ही करार दिया जा चुका है। ये एक फाइटिंग गेम है जिसके कारण बच्चे इसके स्टंट खुद दोहराते हैं तो कुछ बच्चे इसे खेलने के लिए घर से पैसे चुराने लगे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.