नई दिल्ली/टीम डिजिटल। चोरों की अतरंगी कहानियां तो आपने कई बार सुनी होगीं। कभी कोई चोर पकड़ा जाता है, वहीं कई चोरी करने के बाद भाग जाते है। ये सब तो आम बात है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे चोर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे इस कदर पकड़े जाने का डर सताया कि वह 14 साल एक ही जगह पर छुपा रहा।
2000 रुपये किए चोरी ये चोर हुबेई प्रांत का है, जिसका नाम लिउ मोउफू है। इस शख्स ने 2009 में अपने बहनोई और एक साथी के साथ मिलकर एक गैस स्टेशन में लूटपाट की थी। तीनों ने वहां से 156 युआन यानी लगभग दो हजार रुपये चुराए। उन्होनें दो मोबाइल फोन और एक एंटीक दीया भी चुराआ था। बाद में तीनों ने जश्न मनाया और पार्टी की। लेकिन कुछ दिन बाद दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। सिर्फ लिउ मोउफू बच गया, और उसे पता था कि पुलिस उसका घर ढूंढ लेगी इस वजह से उसने अपना घर छोड़ दिया।
पुलिस के डर से 14 साल गुफा में छिपा शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर एक जंगल में चट्टान पर गुफा बनाकर रहने लगा। वहां करीब 14 साल तक यूं ही छिपकर रहा। वह बाहर नहीं निकलता था। जब उसे भूख लगती थी तो जानवरों का शिकार कर लेता था। आमतौर पर कोई भी वहां नहीं जाता था। इसलिए उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाती थी। जंगली जानवरों से बचने के लिए उसने कई आवारा कुत्ते पाल रखे थे। जैसे ही कुत्ते शोर मचाना शुरू करते वह भागकर छिप जाता था। गुफा का दरवाजा बंद कर देता था. कई बार रात के समय वह अपने गांव के करीब आया तो सब्जियां व मांस चुराकर ले जाता था।
खुद ही किया पुलिस के सामने समर्पण इसी बीच उसके पिता की मौत हो गई। बेटे की शादी हो गई, तब उसे बहुत दुख हुआ और उसने खुद पुलिस के सामने समर्पण कर दिया।उसे अभी भी कम से कम तीन या अधिकतम 10 साल तक की सजा हो सकती है।
मध्यस्थता समझौतों पर फैसले के औचित्य पर पुनर्विचार का मामला 7 सदस्यीय...
मनरेगा का बकाया जारी करने के लिए मोदी सरकार को 50 लाख से ज्यादा पत्र...
भ्रष्टाचार मामले में पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के...
Dream11 ने GST नोटिस के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय में दायर की अपील
PACL मामला: SEBI का निवेशकों को मूल दस्तावेज जमा करने का निर्देश
संजय गांधी अस्पताल लाइसेंस निलंबन को लेकर स्मृति ईरानी का कांग्रेस...
ED, CBI जैसी एजेंसियां प्रश्नपत्र लीक मामलों में आरोपियों को पकड़ने...
संजय गांधी अस्पताल लाइसेंस निलंबन के विरोध में कांग्रेस के आंदोलन में...
मुकेश अंबानी के बच्चे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में नहीं लेंगे कोई...
Review: रोंगटे खड़े कर देगी सस्पेंस से भरपूर Charlie Chopra, सीरीज...