Wednesday, Sep 27, 2023
-->
fear of police after theft of 2000 rupees man hid in cave for 14 years

2000 रुपये की चोरी के बाद सताया पुलिस का डर, 14 साल तक गुफा में छिपा रहा शख्स

  • Updated on 3/12/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। चोरों की अतरंगी कहानियां तो आपने कई बार सुनी होगीं। कभी कोई चोर पकड़ा जाता है, वहीं कई चोरी करने के बाद भाग जाते है। ये सब तो आम बात है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे चोर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे इस कदर पकड़े जाने का डर सताया कि वह 14 साल एक ही जगह पर छुपा रहा। 

 

2000 रुपये किए चोरी
ये चोर हुबेई प्रांत का है, जिसका नाम लिउ मोउफू है। इस शख्स ने 2009 में अपने बहनोई और एक साथी के साथ मिलकर एक गैस स्टेशन में लूटपाट की थी। तीनों ने वहां से 156 युआन यानी लगभग दो हजार रुपये चुराए। उन्होनें दो मोबाइल फोन और एक एंटीक दीया भी चुराआ था। बाद में तीनों ने जश्न मनाया और पार्टी की। लेकिन कुछ दिन बाद दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। सिर्फ लिउ मोउफू बच गया, और उसे पता था कि पुलिस उसका घर ढूंढ लेगी इस वजह से उसने अपना घर छोड़ दिया। 

पुलिस के डर से 14 साल गुफा में छिपा 
शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर एक जंगल में चट्टान पर गुफा बनाकर रहने लगा। वहां करीब 14 साल तक यूं ही छिपकर रहा। वह बाहर नहीं निकलता था। जब उसे भूख लगती थी तो जानवरों का शिकार कर लेता था। आमतौर पर कोई भी वहां नहीं जाता था। इसलिए उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाती थी।  जंगली जानवरों से बचने के लिए उसने कई आवारा कुत्‍ते पाल रखे थे।  जैसे ही कुत्‍ते शोर मचाना शुरू करते वह भागकर छिप जाता था। गुफा का दरवाजा बंद कर देता था. कई बार रात के समय वह अपने गांव के करीब आया तो सब्‍ज‍ियां व मांस चुराकर ले जाता था। 

खुद ही किया पुलिस के सामने समर्पण
इसी बीच उसके पिता की मौत हो गई। बेटे की शादी हो गई,  तब उसे बहुत दुख हुआ और उसने खुद पुलिस के सामने समर्पण कर दिया।उसे अभी भी कम से कम तीन या अध‍िकतम 10 साल तक की सजा हो सकती है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.