नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हर कोई सुरज से लेकर चांद और तारे के बारे में जानना चाहता है। वैज्ञानिक इससे जुड़ी जानकारी देते भी रहते हैं। लेकिन हाल ही में नासा एक ऐसी तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की है, जो काफी खूबसूरत है। यह तस्वीर एक टूटते तारे की है, जिसे कैमरे में कैद कर पाना काफी मुश्किल है, लेकिन नासा के जेम्स वेब टेलिस्कोप ने ऐसा कर दिखाया है।
नासा ने कैमरे में कैद की टूटते तारे की तस्वीर टूटता तारा तो ज्यादा तर लोगों ने देखा ही होगा। जिसे देखकर कई लोग विश भी मांगते है। इसी टूटते तारे तो नासा ने अपने कैमरे में कैद किया है। जो दिखने काफी शानदार लग रहा है। सूरज से भी तीस गुना बड़े तारे में जब विस्फोट हुआ, उसमें कई तरह के गैस और कॉस्मिक डस्ट के बाहर निकलने के साथ ही तारे का अंत हो गया। तारे के मरने से ठीक पहले का मोमेंट की कैमरे में कैप्चर किया गया है। बताया जा रहा है कि ये तस्वीर वैसे तो जून 2022 की है, लेकिन इसे अब जारी किया गया है।
ऐसा था टूटते तारे का नजारा बता दें कि, इस स्टार का नाम WR 124 था जो पृथ्वी से 15 हजार लाइट ईयर की दुरी पर था। जब इसमें विस्फोट हुआ, तब आसपास आग से भरे गैस और स्पेस में धूल भर गई। जब एक तारा अपने ऊपरी सतह को छोड़ देता है तब उसमें विस्फोट होता है और वो तारा सुपरनोवा बन जाता है। इस वेब टेलिस्कोप ने तारे के टूटने की इमेज को हाइ रेसोल्यूशन क्वालिटी में कैद किया। इसी टेलिस्कोप के जुड़वा हुबल टेलिस्कोप ने भी इस मोमेंट को कैद किया था। लेकिन वो सिर्फ आग का एक गोला कैद कर पाया था।
सूरज से 30 गुना बड़ा था तारा इस तारे के बारे में वैज्ञानिकों ने बताया कि WR124 सूरज से 30 गुना ज्यादा बड़ा था। लेकिन उसकी जिंदगी छोटी थी। कहा गया है कि, जो तारा जितना बड़ा होता है उसकी लाइफ शेल्फ उतनी कम होती है। ये तारे आखिर में सुपरनोवा बन जाते हैं। इस तारे ने अपने टूटने पर इतना मटेरियल स्पेस में छोड़ा है जिससे सूरज की तरह 10 और तारे बन जाएं।
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी