Thursday, Sep 21, 2023
-->
now lock your partner''''''''s respect, lock and key undergarment dress came in the market

Omg ! अब लॉक करें अपनी पार्टनर की इज्जत, मार्केट में आई ताला-चाभी लगी अंडरगार्मेंट ड्रेस

  • Updated on 4/5/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्यार में शक काफी खतरनाक होता है, ये किसी भी रिश्ते को पल भर में खत्म कर सकता है। हालांकि, इसके बावजुद भी कई लोग शक की बीमारी का शिकार होते हैं। जो अपने पार्टनर पर नजर रखने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। जैसे घर में कैमरा लगवाते है, फोन चेक करते हैं और ना जाने क्या-क्या। ऐसे ही लोगों के लिए अब मार्केट में एक ऐसी ड्रेस लॉन्च हुई है जिसकी मदद से वह शक्की लोग अपनी पार्टनर की इज्जत बचा सकते हैं। 

 

मार्केट में आई लॉक ड्रेस
जी हां, हाल ही में एक ताला लगी ड्रेस लॉन्च की गई है। जो शक्की लोगों की पहली पसंद बन गई है। दरअसल, इस अंडरगारमेंट जैसी ड्रेस में आपको ताला और चाबी देखने को मिल रहा है। यानी आप अपने पार्टनर को ये ड्रेस पहनाकर लॉक कर सकते हैं, जिससे कोई और इसे खोल नही पाएगा। वैसे तो इस ड्रेस को शक्की लोग काफी पसंद कर रहे हैं। लेकिन ये ड्रेस किसी और ही पर्पस के लिए बनाई गई है। 

बस इतनी है इस ड्रेस की कीमत
इस ड्रेस को फैशन नोवा ने डिजाइन किया है। जिसे एक लॉन्जरी मॉडल ने पहनकर इसकी तस्वीर शेयर की है। कहा गया है कि इस अंडरगार्मेंट को बेडरुम में रोमांस को स्पाइस अप करने के लिए बनाया गया है। इसमें पेट के पास एक लॉक है। इस लॉक में एक ताला लगा है, जिसकी चाबी भी ड्रेस के साथ दी जाती है। इस ड्रेस में 2 कलर ऑप्शन है एक पिंक और एक ब्लैक। इसका प्राइज भी काफी जेनुइन है। इसे सिर्फ 35 यूरो यानी सिर्फ साढ़े तीन हजार रुपये में खरीद सकते हैं। इसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.