Friday, Jun 09, 2023
-->
OMG! Woman''s mobile fried in deep fryer instead of pakoras, video went viral

OMG! पकोड़े की जगह डीप फ्रायर में तल गया महिला का Mobile, वायरल हुआ वीडियो

  • Updated on 3/6/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। आज के समय में हमारे बीच मोबाइल फोन का कितना महत्व है ये तो हम सब जानते ही है। रोजमर्रा से लेकर हर काम मोबाइल पर किया जाता है, चाहे फिर वो शॉपिंग हो, बिल पेमेंट हो यहां तक की पढ़ाई के लिए भी मोबाइल का काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में अगर आपका फोन इधर से उधर भी हो जाता है तो एक मिनट को इंसान की जान निकल जाती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे है। जिसें एक लड़की का मोबाइल गर्म तेल में ही गिर गया। 

 

डीप फ्रायर मे ंगिरा महिला का फोन
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा। इस वीडियो में एक महिला खाना बना रही होती है। ये किचन किसी होटल या रेस्टेरांट का लग रहा है। खाना बनाते हुए महिला के किसी का फोन आता है और जैसे ही वो अपने जेब से फोन निकालती है वो हाथ से फिलस कर साइड में रखे डीप फ्रायर में गिर जाता है। जिसके बाद तो महिला का मुंह खुला का खुला रह जाता है। हालांकि, वो चिमटे से फोन को निकाल लेती है। 

 

यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन 
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @cctv_videos नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1.7 मिलियन यानि 17 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 24 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने कहा कि किचन गंदा लग रहा है तो कुछ यूज़र्स ने ये भी माना मोबाइल हर जगह कैरी करना सही नहीं है। वैसे जितने मुंह उतनी बातें। 

comments

.
.
.
.
.