Tuesday, Jun 06, 2023
-->
person trapped in the debris of the Turkey-Syria earthquake did not quit smoking

तुर्की-सीरिया भूकंप के मलबे में फंसे शख्स ने नहीं छोड़ी सिगरेट, रेस्क्यू के दौरान लेता रहा कश

  • Updated on 2/11/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कहते है ना जान है तो जहान है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इस कहावत से बिल्कुल विपरीत होते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही उधारण सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति जिंदगी से लड़ रहा है लेकिन, अपनी बूरी आदत को नहीं छोड़ रहा है। जिसे देख हर कोई हैरान रह गया है। 

 

दरअसल, इस वक्त तुर्की और सीरिया में भूंकप से हाहाकार मचा हुआ है।लेकिन वहां से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख हर कोई हैरान रह गया है। इस वायरल क्लीप में एक शख्स मलबे के नीचे फंसा हुआ था और जब उसे रेस्कयू किया जा रहा होता है उस वक्त वह शख्स सिगरेट का कश लेता नजर आ रहा है। 

इस वीडियो को एक ट्वीटर यूजर ने शेयर किया है। जिसके कैप्शन में लिखा हुआ है- 'मुंह में सिगरेट के साथ आदियामन में उन्हें मलबे से बाहर निकाला गया। उम्मीद जिंदा है।' 

बता दें कि, तुर्की के कहारनमारस प्रांत के पजारसिक जिले में सोमवार को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया. बाद में कहारनमारस के एलबिस्तान जिले में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया. 6.0 तीव्रता का तीसरा भूकंप तुर्की के गोकसुन में आया. हालांकि बचावकर्ता तुर्की-सीरिया भूकंप के मलबे में बचे लोगों की जान बचाने में जुटे हैं. मरने वालों की संख्या 24,000 तक पहुंच गई है.
 

comments

.
.
.
.
.