Friday, Sep 29, 2023
-->
this-cafe-will-serve-coffee-made-from-breast-milk-controversy-on-social-media

ब्रेस्ट मिल्क से बनी कॉफी सर्व करेगा ये कैफे, प्रचार के बाद सोशल मीडिया पर हुआ विवाद

  • Updated on 5/27/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आपने हमेशा से ही ये सुना होगा कि नवजात शिशु के लिए मां का दूध कितना फायदेमंद होता है। जन्म के बाद बच्चें को 6 महीने तक ब्रेस्ट मिल्क ही पिलाने की सलाह दी जाती है। पर क्या आपने कभी ये सुना है कि एडल्ट्स को भी ब्रेस्ट मिल्क दिया जा रहा है। नहीं, सुना होगा। लेकिन एक ऐसा कैफे है जो ब्रेस्ट मिल्क से बनी कॉफी सर्व करने वाला है। 

जी हां, चौंकिए मत...ये सच है। रूस के शहर पर्म में एक कॉफी स्माइल नाम का कैफे है। एक रिपोर्ट के अनुसार ये कैफे जल्द ही ब्रेस्ट मिल्क से बनी कॉफी सर्फ करने वाला है। इसमें औरत के ब्रेस्ट मिल्क से कैपाचीनो और लाटे बनाई जाएगी। कैफे के मालिक ने एक प्रोमोशनल वीडियो शेयर कर बताया था कि, कैफे में अब ब्रेस्ट मिल्क से बनी कॉफी सर्व की जाएगी। इस ब्रेस्ट मिल्क को फार्मेसी ग्रेड के बैग में स्टोर कर के रखा जाएगा। इस वीडियो में एक महिला भी बताया कि, वो हेयर स्टाइलिस्ट और एक मां है। बच्चा होने के बाद वो ज्यादा काम नहीं कर पा रही थी। उन्होंने पैसे कमाने के लिए ब्रेस्ट मिल्क बेचना शुरु किया है। साथ ही वह अपने पति को भी ब्रेस्ट मिल्क से कॉफी बनाती है। 

बता दें कि, इन सबके बाद सोशल मीडिया पर इस कॉफी को लेकर हंगामा भी मचा है। लेकिन इसके बाद कैफे के मालिक पलट गए। उन्होंने कहा कि वो ऐसा कोई प्रोडक्ट नहीं बना रहे हैं और ये विज्ञापन सिर्फ उनका प्रचार करने के लिए फैलाया गया झूठ था। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.