Sunday, Oct 01, 2023
-->
this company took out the odd-poor job of driving away birds

इस कंपनी ने निकाली चिड़िया भगाने की अजीबो-गरीब नौकरी, एक दिन के दे रही इतने हजार रुपये

  • Updated on 5/30/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना महामारी के बाद दुनियाभर में नौकरी की भारी कमी देखने को मिली है। हालांकि, कई अनोखे जॉब आइडियाज की मदद से लोगों को रोजगार मिलना शुरु हो गया है। कोरोना में गई नौकरी की वजह से लोग कोई भी छोटी-मोटी जॉब करने को तैयार बैठे हैं। ऐसे में एक ऐसी नौकरी की वेकेंसी निकाली गई हैं, जिसकी सैलरी सुन आप भी चौंक जाएंगे। 


यूनाइटेड किंगडम की मिस्टर चिप्सी चिप्पी कंपनी चिड़िया भगाने की जॉब ऑफर कर रही है। जी हां, चिड़िया भगाने के लिए ये कंपनी एम्पलोई हायर कर रही है। इस जॉब में सिर्फ आसपास से चिड़ियों को भगाना है। अब ये कैसे करना है, वो आप पर निर्भर करता है। वहीं, सबसे बड़ी बात तो ये कि कंपनी इस काम के लिए एक दिन का 20 हजार तक देने को तैयार है। अगर आप चिड़िया भगाने में कामयाब रहते हैं तो उसी दिन शाम तक आप 20 हजार रुपये लेकर घर जा सकते हैं। अब आप सोच रहें होंगे कि चिड़ियों को हटाना कहा से हैं। तो हम बताते हैं।

दरअसल, यह एक फिश चिप्स वाली कंपनी है, जहां कई मछलियां रखनी पड़ती है। मछलियों को स्टोर करते समय सीगल (Seagull) कंपनी के कर्मचारियों पर अटैक करके उनसे मछलियां चुराकर भाग जाते हैं और उन्हें खा जाते हैं। इस वजह से चिप्पी कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। कंपनी के बॉस एलेक्स बोयड ने तब इस समस्या से निपटने के लिए इस जॉब के बारे में सोचा। 

बता दें कि, इस नौकरी के लिए कई लोगों ने अप्लाई भी किया लेकिन सभी चिड़ियों को भगाने में नाकामयाब रहें। वहीं, एक कोरी नाम के शख्स ने अनोखे तरीके से सीगल को भगाने में सफलता हासिल की। उसने चील का कॉस्ट्यूम पहन चिड़ियो को डरा दिया जिसके बाद कोई चिड़िया वहां दिखाई ही नहीं दी। 

comments

.
.
.
.
.