नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जहां एक तरफ देश में कुछ लोग जाति धर्म के नाम पर नफरत फैला रहे हैं। तो वहीं, दूसरी तरफ एक परिवार ऐसा भी है जो लोगों को सद्भावना का पाठ पढ़ा रहा है। ये एक हिंदू परिवार है जो सालों से इस्लाम धर्म की सबसे पवित्र किताब कुरान की हिफाजत कर रहा है।
पानीपत का रहने वाला राजकुमार सहगल का परिवार सालों से एक नायाब कुरान कि हिफाजत कर रहा है, जो महज 1 इंच लंबी और 3 ग्राम से भी कम वजनी है। सर्राफा व्यापारी राजकुमार ने इसको लेकर कई बाते भी बताई हैं। उन्होंने बताया है कि उनका परिवार इस कुरान की हिफाजच 1982 से कर रहे हैं। उस वक्त वह 15 साल के थे। राजकुमार ने बताया है उस समय दो शेख कलंदर पीर दरगाह पर आए थे। उस दौरान दोनों उनकी दुकान पर एक ताबीज बनवाने पहुंचे थे।
शेखों ने उनसे ताबीज बनाने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया, क्योंकि उस दिन पूरी मार्केट बंद थी। लेकिन दोनों काफी मिन्नतें करने लगे, जिसके बाद राजकुमार सहगल ने अपने हाथों से 4 घंटे के अंदर ताबीज तैयार कर दिया। राजकुमार की मेहनत देख वह काफी खुश हो गए थे। जिसके लिए उन्होंने राजकुमार को रकम देनी चाही, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद शेखों ने उन्हें वह कुरान दी थी और कहा था कि ये दुनिया की नायाब 2 कुरान में से एक हैं।
वहीं, राजकुमार की पत्नी सुषमा बताती हैं कि उनकी शादी को 35 साल हो चुके हैं। शादी के बाद से ही वह इस कुरान की देखभाल कर रही हैं। सुषमा बताती हैं कि एक समय ऐसा भी था, जब उनका परिवार बहुत बुरे दौर से गुजरा, उस दौरान कई लोगों ने कुरान को खरीदने के लिए लाखों रुपये की पेशकश की, लेकिन उन्होंने इसे किसी को भी नहीं दिया।
बिधूड़ी की टिप्पणी : दानिश अली की चेतावनी के बीच विपक्षी दलों ने बनाई...
ED की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली सुपरटेक प्रमुख अरोड़ा की याचिका...
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने कमर कसी, अनुराग ढांडा ने किया...
शाह और नड्डा से मिले कुमारस्वामी, NDA में शामिल हुई जद (एस)
भाजपा नेता बिधूड़ी बयान प्रकरण पर मायावती से ज्यादा अकाश आनंद ने...
बिधूड़ी टिप्पणी के बीच BJP नेता हर्षवर्धन की हंसी का वीडियो वायरल, दी...
Asian Games: भारतीय खिलाड़ियों से चीन का भेदभाव, भारत का मुंहतोड़ जवाब
बिधूड़ी प्रकरण को लेकर लालू यादव का PM मोदी पर कटाक्ष- यह ‘अमृतकाल'...
दानिश अली ने भाजपा सांसद बिधूड़ी के बयान को लेकर PM मोदी और RSS पर...
डूसू चुनाव: मतदान जारी, वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे छात्र