Monday, Oct 02, 2023
-->
this-man-cuts-his-long-fingernails-after-66-years

66 साल इंतजार के बाद पहली बार इस शख्स ने काटे नाखून, हाथ हुआ बेजान

  • Updated on 7/12/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। घर और स्कूल में हमेशा बच्चों को नाखून काटने के लिए डांटा जाता था। बच्चे इससे बचने की कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन बच नहीं पाते थे। लेकिन एक शख्स है जो 66 साल से नाखून काटने से बचा हुआ था। ये है भारत के रहने वाले श्रीधर चिल्लाल। 82 साल की उम्र के श्रीधर अब वो काम कर चुके हैं जो उन्होंने पिछले 66 साल से नहीं किया। ये काम है अपने उंगलियों के नाखून काटना जो कि दुनिया में सबसे लंबे थे। 

Navodayatimes

श्रीधर के पास सबसे लंबे नाखून होने का विश्व रिकॉर्ड है। उनके नाखूनों की लंबाई की वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। उन्होंने 1952 से अपने बायं हाथ की उंगलियों के नाखून नहीं काटे थे। लेकिन अब 82 साल की उम्र में श्रीधर अपने नाखून काटने दिए। उनके नाखून काटने के लिए एक आयोजन किया गया। श्रीधर के नाखून काटने के लिए अमेरिका, न्यू यॉर्क के टाइम्स स्क्वायर स्थित रिप्लेस बिलीव इट और नॉट म्यूजियम में आयोजन किया गया। 

Navodayatimes

लेकिन 31 फुट लंबे नाखून रखने के चलते उनका हाथ हमेशा के लिये बेजान हो गया है। स्कूल के दिनों में चिल्लाल से गलती से शिक्षक का लंबा नाखून टूटने पर उनके शिक्षक ने डांट लगाई थी तभी से उन्होंने नाखून नहीं काटने का फैसला किया। चिल्लाल ने कहा कि मैंने इसे एक चुनौती की तरह लिया। बयान के अनुसार बरसों तक नाखून नहीं काटने के चलते अब उनका बायां हाथ हमेशा के लिये बेजान हो गया है।

Navodayatimes

उनके नाखूनों की लंबाई 909.6 सेंटीमीटर नापी गई थी। श्रीधर की उंगलियों में सबसे लंबा नाखून उनके अंगूठे का था। उनके अंगूठे के नाखून की लंबाई 197.8 सेंटीमीटर थे। उनके नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक हाथ में सबसे लंबे नाखून होने का विश्व रिकॉर्ड 2016 से दर्ज है। श्रीधर पुणे के रहने वाले हैं।

Navodayatimes

उन्होंने गुजारिश की है कि उनके नाखूनों को काटने के बाद किसी म्यूजियम में सुरक्षित रखा जाए। रिप्लेस ने श्रीधर के नाखून काटने के लिए उन्हें भारत से अमेरिका बुला लिया है। वो रिप्लेस बिलीव इट और नॉट म्यूजियम में उनके नाखून हमेशा के लिए सुरक्षित रखने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक श्रीधर के नाखूनों को टाइम्स स्क्वायर स्थित म्यूजियम में अधिकारिक रूप से रखा जाएगा। रिप्लेज के बयान के अनुसार तीन मंजिली इमारत के बराबर लंबाई वाले 31 फुट से अधिक लंबे उनके नाखून को एक केस में रखा गया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.