नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। औरतों को 16 श्रृंगार में चुड़िया भी अहम रोल अदा करती हैं। फिल्मों से लेकर शायर तक चुड़ियो पर कई गाने और शायरियां लिख चुके हैं। वैसे तो आप जानते ही होंगे कि चुड़ी पहनना सुहागनों के लिए धार्मिक आधार पर काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन आज हम आपकों इसके साइंटिफिक कारण भी बताने जा रहे हैं।
ऑल इंडिया राउंड अप और साइंस बिहाइंड इंडियन कल्चर वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, चूड़ियां पहनने के कई वैज्ञानिक कारण भी हैं। जिसमें बताया गया है कि, चूड़ियां कलाई पर पहनने पर लगातार घर्षण होता रहता है। इस घर्षण से खून का संचार सुचारू ढंग से चलता है। इसके साथ ही माना जाता है कि कलाई में कई प्रेशर पॉइंट्स होते हैं जो एक्यूप्रेशर में काम आते हैं। चूड़ियां पहनने से वो भी बीच-बीच में दबते रहते हैं जिससे हॉर्मोनल बैलेंस बना रहता है। ये भी एक कारण है कि पुराने वक्त में पुरुष भी हाथों में कड़े पहना करते थे।
इसके अलावा गर्भावस्ता में भी चूड़ी पहनना साइंटिफिक रूप से काफी अच्छा होता है। क्योंकि इससे मां और गर्भ में पल रहा बच्चा चिंता-मुक्त होते हैं। भारत के कुछ हिस्सों में जब महिला मां बनने वाली होती है तो गोद भराई की रस्म की जाती है। इस रस्म में होने वाली मां को कड़े और चूड़ियां पहनने को दी जाती हैं। माना जाता है कि चूड़ियों के बजने से मां के साथ-साथ गर्भ में बच्चे को उसकी आवाज सुनाई देती है। सातवें महीने में बच्चे के ब्रेन सेल एक्टिव होने लगते हैं और वो साउंड पहचानने लगते हैं।
चुड़ियां कई प्रकार की होती हैं, जिसमें कांच की चूड़ियों को सबसे ज्यादा पहना जाता है। कहा जाता है कि, कांच की चुड़ियो से उनकी टकराने की आवाज से नकारात्मक ऊर्जा महिलाओं से दूर रहती है। कई जगहों पर बुरी नजर लगने की भी मान्यता होती है, ऐसे में कहा जाता है कि चूड़ियों की आवाज से नवविवाहित महिलाओं को नजर नहीं लगती।
इसके अलावा सोने की या चांदी की चूड़ियां पहनने से स्वास्थ सुधरता है। सोने और चांदी ऐसे पदार्थ हैं जो स्किन से छूने पर अपना असर दिखाते हैं और इनसे शरीर को ऊर्जा मिलती है। इसी वजह से औरतें अन्य तरह के आभूषण भी पहनती है। माना जाता है कि चूड़ियों से उनकी मेटैलिक प्रॉपर्टी शरीर में प्रवेश करती है।
जब सभापति ने AAP नेता राघव चड्ढा से लिए मजे, कहा- 'आप सोशल मीडिया पर...
पोस्टर से बढ़ी रार, अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी पर बोला हमला
सदस्यता खत्म होने को BJP ने बताया न्यायसंगत, कहा- राहुल को...
यूट्यूब से सीखा ठगी का तरीका, इस्टाग्राम से लिए नंबर और शुरू कर दी ठगी
कर्नाटक चुनावः कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, खड़गे के बेटे...
केंद्रीय जांच एजेंसियों के ‘दुरुपयोग' के खिलाफ विपक्षी दलों की...
राहुल को लेकर प्रियंका गांधी ने पीएम पर दागा सवाल- नरेन्द्र मोदी जी...
राहुल को अयोग्य ठहराना, भाजपा का महंगाई व उद्योगपति मित्रों से ध्यान...
लोकसभा के लिए अयोग्य होने के बाद राहुल गांधी को खाली करना पड़ सकता है...
मोदी सरकार की 'तानाशाही' के खिलाफ 14 विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट...