
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) का 38 साल पुराना सेवानिवृत्त उपग्रह इस सप्ताह के अंत तक धरती पर गिर सकता है। हालांकि, नासा ने शुक्रवार को कहा कि उपग्रह का मलबा किसी पर भी गिरने की आशंका बहुत कम है।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का ओरियन कैप्सूल चंद्रमा के चारों ओर हजारों मील की दूरी तक फैली एक विहंगम कक्षा में प्रवेश कर गया है। कैप्सूल और इसमें रखी तीन परीक्षण डमी ने प्रक्षेपण के एक सप्ताह से अधिक समय बाद चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश किया।

अमरीकी अंतरिक्ष एजैंसी नासा अपने चंद्र मिशन ‘आर्टिमस -1’ की लांचिंग की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है। 29 अगस्त को केप कनेवरल स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से स्थानीय समयानुसार सुबह 8.33 बजे बिना क्रू वाले इस मिशन का टेस्ट होना है।

नासा की नई अंतरिक्ष दूरबीन जेम्स वेब ने अपनी पहली तस्वीरें मंगलवार को भेजीं। अमरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इन तस्वीरों को जारी किया। ये तस्वीरें 13 अरब साल के ब्रह्माण्ड को दिखाती हैं। यानी ये तस्वीरें जिस स्थान की हैं, वह प्रकाश के पैमाने पर हमसे इतनी ही दूरी पर है।

कंगना रनौत ने की नासा में इंटर्नशिप कर रहीं इन दो बहनों की तारीफ।