
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने राष्ट्रीय राजधानी में रात्रिकालीन कर्फ्यू सहित कोविड-19 संबंधी सभी पाबंदियां हटाने का फैसला किया है।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में कमी के बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की शुक्रवार को होने वाली बैठक में पाबंदियों में और ढील देने पर विचार होगा।

नव वर्ष के मौके पर देर रात तक जश्न मनाने वाले लोग इस बार घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे। नाईट कफ्र्यू के चलते रात 11 बजे के बाद दिल्ली की सडक़ों पर निकलना मना है।

दिल्ली सरकार के सूत्रों की मानें तो देश के कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगने के बाद दिल्ली में भी जल्द नाइट कर्फ्यू लग सकता है। इसके लिए सरकारी मशीनरी अपनी तैयारियों में जुटी है।

कोरोना को लेेकर हालात नहीं सुधरे तो जल्द दिल्ली में नाइट कफ्र्यू लग सकता है। बहरहाल दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए वीरवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है।