
प्रपोज डे के खास मौके पर इस तरफ करें अपने क्रश को प्रपोज।

वेलेंटाइन वीक में रविवार को दिल्ली के तमाम ऐतिहासिक इमारतों, मेट्रो स्टेशनों, पार्कों आदि में युवाओं को प्यारी झप्पी देते हुए व किस डे मनाते हुए देखा गया। यह स्नेह, विश्वास और प्यार की गहराई को व्यक्त करने का ही एक माध्यम है। सोमवार को वेलेंटाइन वीक का आखिरी दिन है जब प्रेमी जोड़े वेलेंटाइन डे मनाएं

वेलेंटाइन वीक का आज दूसरा दिन है और प्रेमी जोड़े आज अपने दिल बात जिसे चाहते हैं उससे साझा करेंगे। पहला प्यार, पहला प्रपोजल, पहली डेट सब बेहद खास होते हैं। कोविड-19 के प्रतिबंधों को हटाए जाने पर अपने प्रपोजल को आप और खास बना सकते हैं। क्योंकि अब आप किसी न किसी जगह पर जाकर मिल सकते हैं।

हर वर्ष युवा, प्रेमी जोड़े व न्यूली मैरिड कपल प्यार, इश्क और मोहब्बत के महीने फरवरी का बेसब्री से इंतजार करते हैं क्योंकि वैलेंटाइन वीक एक मौका बनकर आता है जब प्रेमी एक दूसरे से इजहार-ए-इश्क करते हैं। हम बता रहे हैं वेलेंटाइन वीक कैसे मनाएं, जिससे आपके पार्टनर आपसे कभी नहीं होंगे नाराज...

इन फिल्मी डायलॉग्स के साथ कहे अपने दिल की बात।

इस बार चॉकलेट डे को मनाय खास अपने साथी को दे अलग-अलग तरह के चॉकलेट जिसे आप अपनी साथी का दिल जीत सकते हैं...

फरवरी का महीना प्यार करने वालों के लिए खास होता है इसके साथ ही 10 फरवरी को टेडी डे के रुप में मनाया जाता है। अगर आप इस बार टेडी डे को यादगार बनाना चाहते हैं, तो अपनाए ये अनोखा अंदाज...