
इस फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं, जो किसी परिचय के मोहताज नहीं है और इसमें सबसे पहला नाम आता है संगीत के जादूगर पंचम दा यानि आर डी बर्मन का, जिन्हें आज भी म्यूजिक इंडस्ट्री का गुरु माना जाता है। भले ही पंचम दा को दुनिया से अलविदा कहे 25 साल हो गए हैं, लेकिन उनकी कम्पोजिशन आज भी अमर है...

आज आपको एक मजेदार किस्सा बताने वाले हैं, जिसे पढ़कर आप यकीन नहीं करेंगे और तुरंत मशहूर गाना ''जय जय शिव शंकर'' सुनेंगे। हिंदी सिनेमा का जाना माना नाम जे ओमप्रकाश जो अपनी सारी फिल्मों के नाम ''अ'' अक्षर से शुरु करते थे।

पंचम दा के नाम से प्रसिद्व राहुल देव बर्मन (आरडी बर्मन) का आज 77वां जन्मदिन है।