
रेवाड़ी, 6 दिसम्बर : जिला के गांव परखोत्तमपुर स्थित फार्म हाउस में बने अधिवक्ता के कार्यालय से चोर 5 हजार की नगदी, मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी कर ले गया। चोर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। दिलचस्प बात यह है कि चोर ने वारदात से पूर्व वहां लगे दोनों कैमरों की दिशा बदल दी।

फरीदाबाद (हरेंद्र नागर): सूरजकुंड मेला परिसर में तीन दिन तक चलने वाले गुर्जर महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंगलवार को आयोजक समिति ने मेला परिसर का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। तैयारियों को लेकर समिति ने मेला प्रबंधन को दिशा-निर्देश भी दिए। यह महोत्सव गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट

रेवाड़ी, 5 दिसम्बर: जिला के गांव बेरवाल में शादी प्रोग्राम में डीजे पर नाचते समय दूल्हे के जीजा ने एक बाराती पर गोली चला दी। पैर में गोली लगने से बाराती गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद शादी कार्यक्रम में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में फेरे आदि कर दुल्हन व बारात को विदा किया गया।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के खिलाफ धन शोधन की जांच के सिलसिले में मंगलवार को हरियाणा तथा राजस्थान में कई स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। केंद्रीय जांच एजेंसी धन शोधन रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत की जा रही जांच के तहत दो राज्यों में करीब 12 स्थानों पर तला

फरीदाबाद कांग्रेस में रविवार को एक प्रेस वार्ता के बाद कांग्रेस नेता सुमित गौड़ के कार्यालय में वरिष्ठ पत्रकार और एक कांग्रेस जितेन्द्र चंदिलिया के बीच हुई कहासुनी के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है।

चार राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों में राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की करारी हार ने हरियाणा की राजनीति में भी भूचाल ला दिया है। राजस्थान में जहां कांग्रेस को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलेट और सीएम अशोक गहलौत के बीच आपसी कलह ले डूबी। जबकि कांग्रेस ने राजस्थान में विकास की गंगा बहान

रेवाड़ी, 2 दिसम्बर : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने शनिवार को कोसली में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली। उन्होंने कहा कि किसान यदि ठान ले तो बंजर जमीन में भी अनाज पैदा कर देता है और उनके कार्यकर्ता भी आम घरों और किसान परिवारों से हैं। ऐसे माहौल में आगामी विधानसभा चुनावों में क

रेवाड़ी, 2 दिसम्बर : शहर के बलभद्र सराय में शनिवार को दोपहर को घर में रखे एक फ्रिज का कंप्रेशर धमाके के साथ फट गया। देखते ही देखते आज फैलती चली गई और वहां रखे रसोई गैस सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली। इस हादसे में घर का लाखों रुपये का सामान जलकर स्वाह हो गया। सुखद बात यह रही कि आग लगने के समय परिवार का कोई

रेवाड़ी, 2 दिसम्बर : जिला के गांव कसौली में शुक्रवार की रात को चोर एक घर की दीवार फांदकर अंदर घुस गए और वहां से 2.70 लाख रुपये की नगदी व लाखों के गहने लेकर फरार हो गए। जिस कमरे में परिवार सो रहा था, चोरों ने उसे बाहर से कुंडी लगा दी थी।

शहर के डबुआ क्षेत्र के सोनिया चौक में एक निजी एलपीजी गैस एजेंसी के दो कर्मचारी अपने घर में 36 गैस सिलेण्डरों से रिफलिंग करते हुए पाए गए। सूचना पर पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने मामले को दबाने का पूरा प्रयास किया और मामला गैस सिलेण्डर से भरे ऑटो के खराब होने का बताया

हरियाणा का फरीदाबाद अब सीधे गुरुग्राम से जुड़ने जा रहा है। एनसीआर के इन तीन शहरों में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है कि फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी फरीदाबाद और नोएडा के बीच हाई स्पीड ट्रेन चलाने की योजना बना रही है। एनसीआर के सभी शहर दिल्ली से अच्छी तरह जुड़े हुए हैं। आपस में गतिशील

रियल्टी कंपनी भूमिका ग्रुप को फरीदाबाद में एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन पर एक शॉपिंग मॉल विकसित करने की परियोजना के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) से ठेका मिला है। कंपनी ने यह जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसने हाल ही में डीएमआरसी से

हरियाणा के कृषि मंत्री जे पी दलाल पर निशाना साधते हुए विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि उन्होंने कृषि कानून (जो अब निरस्त किया जा चुका है) के खिलाफ आंदोलन करने वाले किसान नेताओं के बारे में विवादास्पद टिप्पणी की है, जो निंदनीय है। भिवानी जिले में रविवार को हुये एक

रेवाड़ी, 29 नवम्बर (अशोक वधवा/गंगाबिशन): बरसात के साथ जहां ठंड की शुरूआत हो गई है, वहीं कोहरा भी छाना शुरू हो गया है। कोहरे में दुर्घर्टना से बचाव के लिए पुलिस व प्रशासन एडवाईजरी को जारी कर रहे हैं, लेकिन सड़कों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिला की अनेक सड़कों से जहां सफेद पट्टियां गायब हो चुकी है, वहीं र

संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह को 2020-21 में दिल्ली मोर्चे पर ऐतिहासिक किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए अवैध और मनमाने ढंग से हिरासत और यात्रा प्रतिबंध की कड़ी निंदा करता है।

रेवाड़ी, 29 नवम्बर (ब्यूरो)। रेवाड़ी के गांव गढ़ी से बारात में शामिल होकर राजस्थान गए तीन युवकों पर की गई 12 राउंड फायरिंग में एक युवक की जहां मौत हो गई, वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को दो-दो गोली लगी है। घायलों को रेवाड़ी के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मृतक की फरवरी माह में शादी