बसंत ऋतु और मुगलिया बाग तालकटोरा
स्पेशल स्टोरीबसंत ऋतु यानि प्रेम-प्यार-इश्क और मोहब्बत का महीना। हर ओर रंग-बिरंगे फूल और ऐसे ही प्रेम के फूल मन भी खिल रहे हों और करना हो अपनी भावनाओं का इजहार तो ऐसे में तालकटोरा गार्डन एक बेस्ट प्वाइंंट हो सकता है। यहां आपको बसंत ऋतु की सुंदरता के साथ ही मुगलिया बाग में बने इतिहास की भी झलक देखने को मिलेगी।