टावरों में ब्लास्ट से पहले होगा फुल ड्रेस रिहर्सल और मॉक ड्रिल
स्पेशल स्टोरीनई दिल्ली,(टीम डिजिटल):दिल्ली से सटे नोएडा में सुपरटेक एमराल्ड के दोनों टावरों को तोडऩे से पहले पुलिस प्राधिकरण और एडिफिस कंपनी का एक फुल ड्रेस रिहर्सल होगा। इसमे एनडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी रहेगी। ध्वस्तीकरण से पहले आसपास के अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा जाएगा। ताकि किसी प्रकार की घटना होन