चेक बाउंस मामले में बिजली उपभोक्ता 1.90 लाख का जुर्माना
स्पेशल स्टोरीडिजिटल कोर्ट सैंट्रल, तीस हजारी अदालत स्थित डिजिटल कोर्ट सैंट्रल की न्यायाधीश ने नाहरपुर गांव के निवासी और टाटा पावर-डीडीएल के उपभोक्ता प्रदीप शर्मा को बिजली बिल का भुगतान करने के बदले उनके द्वारा ज़ारी चेक के बाउंस होने पर दस हजार की क्षतिपूर्ति करने या तीन महीने कारावास की सज़ा काटने का आदेश दिया