डीएसईयू में लड़कियों के लिए मुफ्त कोडिंग कोर्स की शुरुआत
स्पेशल स्टोरीकौशल के जरिए छात्राओं को मजबूत बनाने की दिशा में काम करते हुए दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय ने सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग में पहला आवासीय कोर्स शुरु किया है। कार्यक्रम का उद्घाटन कालकाजी विधायक आतिशी ने किया। यह कोर्स नवगुरुल के सहयोग से संचालित 20 माह का आवासीय सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग कोर्स है।