
विश्व पुस्तक मेले का 50वां संस्करण कई मायनों में काफी अलग है। इस बार भारत जी20 समिट का आयोजन कर रहा है तो मेले में भी जी20 मंडप बनाया गया है। जहां मेले में सम्मानित अतिथि देशों फ्रांस, स्पेन, तुर्की, ईरान, नेपाल, श्रीलंका के 35 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशक भाग ले रहे हैं।