ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष अत्यंत मजबूतः आलोक कुमार
स्पेशल स्टोरीज्ञानवापी, काशी में शाृंगार गौरी पूजन के अधिकार को लेकर हिंदू समाज संघर्ष कर रहा है जबकि मुस्लिम समाज विरोध दर्ज कराता रहा है। विश्व हिंदू परिषद का स्पष्ट मानना है कि यदि हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्ष बातचीत के जरिए सद्भावपूर्ण तरीके से मसले का हल निकालते तो बात कुछ और होती।