महंगाई : अब पपीते ने भी तरेरी आंखें, आवक कम होने से बढ़े दाम
स्पेशल स्टोरीलगातार बढ़ती महंगाई ने फल-सब्जियों के दामों में आग लगा रखी है। ऐसे में अब पपीते ने भी आंखे तरेरी हैं। हाल यह है कि खुदरा मार्केट में पपीते का दाम 60-70 रूपए प्रतिकिलो पहुंच चुका है। जिसके पीछे की वजह आवक का कम होना भी बताया जा रहा है। पपीते के बढ़े हुए दामों की मार सिर्फ खुदरा ही नहीं बल्कि थोक दामो