कनिका कपूर की आवाज में आखिरकार जुगनी 2.0 रिलीज
स्पेशल स्टोरीअंतत: यह दिन आ ही गया ! पोस्टर के बाद बैक टू बैक टीजर रिलीज होने के बाद, जुगनी का नया संस्करण 'जुगनी 2.0' अब बाहर आ गया है और हमारे पैर ताल के लिये उत्सुक है। नए साल की उलटी गिनती जो पहले से ही शुरू हो चुकी है, इस गाने के लिये इस से बेहतर रिलीज की तारीख नहीं हो सकती है...