साल 2014 के बाद अब होगी काबा की मीटिंग
स्पेशल स्टोरीसाल 2014 के बाद एएसआई की सेंट्रल एडवाइजरी बोर्ड ऑफ आर्कियोलॉजी (काबा) की मीटिंग आज यानि 14 जून को 7 साल बाद करने जा रहा है। यह काबा की 37वीं मीटिंग होगी। काबा का गठन साल 1945 में भारतीय संविधान के अनुसार किया गया था।