
प्रियंका चोपड़ा जोनास ने रात का सर्वश्रेष्ठ समग्र लुक जीता।

यही वजह है जो इस बार कई सेलेब्स चौपट के अवतार में मेट गाला में एंट्री कर रहे हैं।

मेट गाला की शाम की शुरुआत से पहले दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया ऑस्कर की BTS तस्वीरें।

वीडियो वायरल में फैन आलिया से अपने प्यार का इजहार कर रहा है।

बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने इस साल नेपाली-अमेरिकी डिजाइनर प्रबल गुरुंग की डिजाइन की हुई ब्लैक सैटिन साड़ी गाउन ड्रेस पहनी।

मेट गाला 2023 इवेंट के रेड कार्पेट पर प्रिंयका ने अपने लुक के कारण लाइमलाइट बटौर रही हैं।

प्रियंका का मेट गाला इवेंट 2023 लुक काफी वायरल हो रहा है। इवेंट में एक्ट्रेस अपने डार्लिंग हसबैंड के साथ ब्लैक में ट्विनिंग कर पहुंची थीं।

पहली बार मेट गाला में शिरकत करने वाली आलिया ने अपने लुक से चार चांद लगा दिए ।

एक फैन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- "ऑल द बेस्ट आलू, मेट गाला क्वीन।"

जानकारी के अनुसार इस साल मेट गाला इवेंट की टिकट की कीमत 30,000 डॉलर से बढ़ाकर 50,000 डॉलर कर दी गई है।