Sunday, Apr 02, 2023
Mobile Menu end -->
OYO होटल में चल रहा था देह व्यापार, मैनेजर सहित चार को दबोचा

OYO होटल में चल रहा था देह व्यापार, मैनेजर सहित चार को दबोचा

स्पेशल स्टोरी

नोएडा थाना सेक्टर 39 और एएचटीयू टीम ने सेक्टर 41 एक ओयो होटल में छापेमारी कर देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। यहां से पुलिस ने सात युवतियों को रेस्क्यू कर होटल मैनेजर सहित चार युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना और उसकी पत्नी फरार है। युवतियों ने खुलासा किया कि उनसे जबरन देह व्यापार कराया जा

Share Story
  • पुलिस ने ओयो होटल सहित कई अन्य स्थलों पर की चेकिंग 

    पुलिस ने ओयो होटल सहित कई अन्य स्थलों पर की चेकिंग 

    नई दिल्ली,(टीम डिजिटल):दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस कमिश्नर के आदेश पर सोमवार रात नोएडा के सभी जोन के सभी डीसीपी ने एडीसीपी के नेतृत्व में एसीपी और पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आने वाले ओयो होटल, ठहरने के स्थान, धर्मशाला आदि की चेकिंग की। इसके अलावा पुलिस टीम ने बॉर्डर पर भी बेरियर

  • ओयो होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, लड़की को नशा देकर कराते थे रेप

    ओयो होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, लड़की को नशा देकर कराते थे रेप

    लड़की को अगवा कर मथुरा के होटल में उससे देह व्यापार करवाने वाले एक गैंग का पर्दाफाश कर मध्य जिला पुलिस ने दो महिला सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गैंग लड़की को नशे की गोलियां एवं इंजेक्शन देते थे, ताकि शारीरिक शोषण के दौरान वह विरोध न कर सके