
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई पार्टी में पहुंचा बॉलीवुड।

राधिका मर्चेंट, एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी है।

कारोबारी मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से शादी करेंगे। परिवार ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। शैला और वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका और अनंत का ‘रोका'' (सगाई) समारोह बृहस्पतिवार को राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में परिवार के सदस्यो

श्लोका अंबानी (Shloka ambani) अबू जानी (Abu jani) के शो का हिस्सा बनीं उनके साथ ही अंनत अंबानी (Anant ambani) की गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट (Radhika merchant) और ईशा अंबानी (isha ambani) भी नजर आईं। इन सभी ने अबू जानी के डिजाइन किए कपड़े पहने थे। इस दौरान सभी अंबानी गर्ल्स काफी खूबसूरत लग रही थीं।

कल शाम 12 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance industry) की 42वीं वार्षिक बैठक (42nd Annual general meeting) की गई। इस दौरान अंबानी परिवार का हर एक सदस्य इस बैठक में मौजूद रहा। वहीं दूसरी और इस मीटिंग के दौरान मीडिया का सारा अटेंशन अंबानी परिवार की नई बहू श्लोका मेहता (Shloka mehta) पर ज्यादा दिखा।

9 मार्च को पूरे रीति रिवाज के साथ आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने सात फेरे लिए जिसके बाद 10 मार्च को दोनों की रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी। जहां देश की जानी-मानी हस्तियां भी नजर आईं जिनमें बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारों ने भी शिरकत की।