
कुछ प्रेम कहानियां सरल नहीं होती, ऐसी ही एक कहानी पर आधारित है फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा'। ये फिल्म एक ऐसे सब्जेक्ट पर आधारित है, जिसके बारे में बात करना मुश्किल तो है, लेकिन समाज को इसकी बहुत जरुरत है। वहीं, फिल्म अपनी सभी जटिलताओं में भी प्यार की बात करती है और समाज को उससे बांधती है।