जहां संवाद न हो-वहां विवाद ही रहता है
स्पेशल स्टोरी18वीं शताब्दी के महान फ्रांसीसी विचारक तथा लेखक वोलटायर के एक कथन ‘‘मैं आपकी हर बात से सहमत नहीं हूं, परंतु अपनी बात कहने के आपके अधिकारों की रक्षा आखिरी सांस तक करूंगा’’ ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया और ज्यादातर लोकतांत्रिक देशों ने इसी भावना को अपने संविधान का अहम हिस्सा बनाया...