अगले साल शुरू होगी स्क्रू ढीला
स्पेशल स्टोरीधर्मा प्रोडक्शंस की बड़ी बजट की बॉलीवुड एक्शन फिल्म ''स्क्रू ढीला'' की शूटिंग डेट इश्यु के कारण इस साल के बजाए अगले साल शुरू होगी। इस एक्शन मूवी में अभिनेता टाइगर श्रॉफ लीड रोल में दिखाई देंगे। इस साल वह अपने कुछ प्रोजैक्टस में व्यस्त हैं जिस करण वह इस फिल्म की शूटिंग अगले साल यानी 2023 में करेंगे।